नई दिल्ली :भारतीय टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. धवन ने एक वीडियो के माध्यम से घोषणा करते हुए बताया कि, वह अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे है. इसके साथ ही धवन ने उनके क्रिकेट करियर में भूमिका निभाने वाले लोगों को भी धन्यवाद दिया है.
धवन के संन्यास के बाद बीसीसीआई समेत, उनके तमाम दोस्तों और साथियों ने उनको शुभकामनाएं दी हैं. वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने शुभकामना के साथ उससे ज्यादा प्रशंसा का हकदार बताया. जाफर ने लिखा, बड़े टूर्नामेंट का क्रिकेटर, उनको कभी भी वह प्रशंसा नहीं मिली जिसके वह हकदार थे, लेकिन उन्हें पता था कि उन्हें परवाह नहीं थी कि प्रशंसा किसे मिल रही है, जब तक कि टीम जीत रही थी. पूरी तरह से एक टीम मैन. शानदार करियर के लिए बधाई और आपकी दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएँ.
इसके अलावा भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी उनको शुभकामनाएं दी है. गौतम गंभीर ने लिखा, शिखि, एक शानदार करियर के लिए बधाई! मुझे पता है कि आप भविष्य में जो भी काम करेंगे, उसमें यही खुशी फैलाएंगे.