उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

वाटर पोलो मैच, सर्विसेज और केरल ने जीता गोल्ड, महाराष्ट्र को मिला सिल्वर, पश्चिम बंगाल को कांस्य पदक - 38TH NATIONAL GAMES

वाटर पोलो मैच का फाइनल मुकाबला जबरदस्त रहा. पुरुष और महिला वर्ग में चार राज्यों के खिलाड़ियों ने मेडल अपने नाम किए.

Etv Bharat
वाटर पोलो मैच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 4, 2025, 9:05 PM IST

हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेल के सातवें दिन पुरुष और महिला वर्ग में वाटर पोलो का फाइनल मैच खेला गया. हल्द्वानी में इस मैच में पुरुष वर्ग में सर्विसेज और महिला वर्ग में केरल ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की है. वहीं महाराष्ट्र की टीम को दोनों वर्गों में रजत से संतोष करना पड़ा. महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल और पुरुष वर्ग में केरल को कांस्य पदक मिला.

हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के मानसखंड तरणताल में मंगलवार को वाटरपोलो के फाइनल मुकाबले खेले गए. फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में केरल ने महाराष्ट्र पर 11-7 के अंतर से जीत दर्ज कर लगातार दूसरे राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले कांस्य पदक के मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 11-3 से एकतरफा शिकस्त दी.

वहीं, पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला सर्विसेज और महाराष्ट्र के बीच खेला गया. पहले सेट में महाराष्ट्र 2-0 और दूसरे में 6-5 से आगे रहा. तीसरे सेट में 9-8 के अंतर से बढ़त बनाए रखी. चौथा सेट काफी रोमांचक रहा. महाराष्ट्र को सर्विसेज के खिलाफ पेनाल्टी मिली, लेकिन महाराट्र का खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके. .कुछ समय बाद ही सर्विसेज ने गोल कर मैच में 9-9 से बराबरी कर ली. मैच खत्म होने पहले सर्विसेज को पेनाल्टी मिली, जिस पर गोल कर 10-9 से बढ़त बनाते हुए फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details