हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेल के सातवें दिन पुरुष और महिला वर्ग में वाटर पोलो का फाइनल मैच खेला गया. हल्द्वानी में इस मैच में पुरुष वर्ग में सर्विसेज और महिला वर्ग में केरल ने स्वर्ण पदक जीतने में सफलता हासिल की है. वहीं महाराष्ट्र की टीम को दोनों वर्गों में रजत से संतोष करना पड़ा. महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल और पुरुष वर्ग में केरल को कांस्य पदक मिला.
हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के मानसखंड तरणताल में मंगलवार को वाटरपोलो के फाइनल मुकाबले खेले गए. फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग में केरल ने महाराष्ट्र पर 11-7 के अंतर से जीत दर्ज कर लगातार दूसरे राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीता है. इससे पहले कांस्य पदक के मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने कर्नाटक को 11-3 से एकतरफा शिकस्त दी.