नई दिल्ली :मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना, जब समोआ के डेरियस विसर ने वानुताऊ के खिलाफ खेलते हुए 1 ओवर में 39 रन ठोक दिए. इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम दम पर विसर ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का महारिकॉर्ड भी तोड़ डाला.
डेरियस विसर ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
समोआ और वानुताऊ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर ए इवेंट के लिए आमने-सामने थे. विसर ने शानदार शतक जड़ते हुए 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 62 गेंदों पर 132 रन बनाए और अपनी रोमांचक पारी के दौरान 5 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के जड़े.
1 ओवर में ठोक डाले 39 रन
रिकॉर्ड तोड़ने वाला पल समोआ की पारी के 15वें ओवर के दौरान आया, जिसमें विसर ने वानुताऊ के तेज गेंदबाज नलिन निपिको को 1 ओवर में 6 छक्के लगाए. निपिको की खराब गेंदबाजी ने भी नया रिकॉर्ड बनाने में अपनी भूमिका निभाई क्योंकि उन्होंने ओवर में 3 नो-बॉल फेंकी.
ओवर की शुरुआत विसर ने लगातार 3 छक्के लगाकर की. छक्कों की हैट्रिक के बाद एक नो-बॉल हुई. अगली गेंद पर फिर से ओवर का चौथा छक्का लगाया गया. फिर निपिको ने अगली गेंद पर डॉट गेंद फेंकी. हालांकि, अगली गेंद पर भी वह लगातार नो-बॉल फेंकते रहे. इसके बाद एक और नो-बॉल हुई और गेंद पर ओवर का 5वां छक्का लगाया गया. इसके बाद विसर ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और कुल 39 रन बटोरकर 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.