दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

युवराज सिंह के 6 छक्कों का महारिकॉर्ड टूटा, इस बल्लेबाज ने 1 ओवर में कूट डाले 39 रन - Yuvraj Singh Record Broken - YUVRAJ SINGH RECORD BROKEN

Yuvraj Singh Record Broken : भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का 6 छक्कों के साथ 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टूट गया है. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 1 ओवर में 6 छक्कों के साथ कुल 39 रन कूट डाले हैं. पढे़ं पूरी खबर.

Yuvraj Singh Record Broken by Samoa player Darius Visser
भारत के युवराज सिंह और समोआ के डेरियस विसर (AFP and IANS Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 20, 2024, 12:55 PM IST

Updated : Aug 20, 2024, 1:02 PM IST

नई दिल्ली :मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच के एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का नया रिकॉर्ड बना, जब समोआ के डेरियस विसर ने वानुताऊ के खिलाफ खेलते हुए 1 ओवर में 39 रन ठोक दिए. इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम दम पर विसर ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह का महारिकॉर्ड भी तोड़ डाला.

डेरियस विसर ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
समोआ और वानुताऊ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप सब रीजनल ईस्ट एशिया-पैसिफिक क्वालीफायर ए इवेंट के लिए आमने-सामने थे. विसर ने शानदार शतक जड़ते हुए 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 62 गेंदों पर 132 रन बनाए और अपनी रोमांचक पारी के दौरान 5 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के जड़े.

1 ओवर में ठोक डाले 39 रन
रिकॉर्ड तोड़ने वाला पल समोआ की पारी के 15वें ओवर के दौरान आया, जिसमें विसर ने वानुताऊ के तेज गेंदबाज नलिन निपिको को 1 ओवर में 6 छक्के लगाए. निपिको की खराब गेंदबाजी ने भी नया रिकॉर्ड बनाने में अपनी भूमिका निभाई क्योंकि उन्होंने ओवर में 3 नो-बॉल फेंकी.

ओवर की शुरुआत विसर ने लगातार 3 छक्के लगाकर की. छक्कों की हैट्रिक के बाद एक नो-बॉल हुई. अगली गेंद पर फिर से ओवर का चौथा छक्का लगाया गया. फिर निपिको ने अगली गेंद पर डॉट गेंद फेंकी. हालांकि, अगली गेंद पर भी वह लगातार नो-बॉल फेंकते रहे. इसके बाद एक और नो-बॉल हुई और गेंद पर ओवर का 5वां छक्का लगाया गया. इसके बाद विसर ने ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और कुल 39 रन बटोरकर 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

युवराज सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड
विसर ने 1 ओवर में 6 छक्कों के साथ कुल 39 रन बनाकर भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. युवराज सिंह ने साल 2007 में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्के जड़ने के साथ ओवर में कुल 36 रन बटोरे थे.

6 छक्के जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज
समोआ के स्टार बल्लेबाज विसर ने 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले दुनिया के कुल चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी यह कारनामा कर चुके हैं.

समोआ ने 10 रनों से जीता मैच
विसर की 132 रनों की विस्फोटक पारी की बदौलत समोआ ने निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन बनाए. इस लक्ष्य के जवाब में वानुताऊ की टीम 20 ओवरों में 164 रन ही बना सकी और 10 रनों से मैच हार गई. यह जीत समोआ की मौजूदा क्वालीफायर में दूसरी जीत है और इसने टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने की उनकी उम्मीदों को बनाए रखा है.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Aug 20, 2024, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details