दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सैम कोंस्टस की 15 दिनों में ही निकली हेकड़ी, विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे - SAM KONSTAS ON VIRAT KOHLI

सैम कोंस्टस ने MCG विवाद के बाद विराट कोहली के साथ बातचीत का खुलासा किया है और इस भारतीय स्टार को अपना आदर्श बताया है.

Sam Konstas and Virat Kohli
सैम कोंस्टस और विराट कोहली (AFP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 8, 2025, 10:24 AM IST

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टस और स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की ऑन फील्ड लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब सीरीज समाप्त होने के बाद इस युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चौथे टेस्ट के दौरान हुई नोंकझोंक के बाद विराट कोहली के साथ हुई अपनी बातचीत का खुलासा किया है.

विराट ने कोंस्टस से टकराया कंधा
बता दें कि, कोंस्टस की विराट के साथ 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन तीखी नोकझोंक तब हुई, जब विराट ने उनका कंधा उनके कंधे से टकरा दिया. इस घटना के बाद दोनों टीमों के फैंस का पारा हाई हो गया था. इस घटना के 15 दिनों बाद ही अब इस युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह मेरे आदर्श हैं. मेरा पूरा परिवार विराट कोहली से प्यार करता है और उनके खिलाफ खेलना सम्मान की बात है.

मैं विराट को अपना आदर्श मानता हूं: कोंस्टस
कोड स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में, सैम कोंस्टस ने खुलासा किया, 'मैंने मैच के बाद उनसे थोड़ी बातचीत की और बताया कि मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं और उनके खिलाफ खेलना निश्चित रूप से बहुत बड़ा सम्मान है'.

उन्होंने कहा, 'जब मैंने विराट कोहली के साथ खेला, तो मुझे लगा कि 'वाह' विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह अपनी मौजूदगी से सभी को प्रभावित कर रहे थे. सभी भीड़ उनके नाम का नारा लगा रही थी, उन्हें देखना एक अवास्तविक अनुभव था. विराट कोहली मेरे आदर्श और प्रेरणा हैं'.

कोहली बहुत विनम्र हैं: कोंस्टस
कोंसंटस ने खुलासा किया कि विराट एक 'डाउन टू अर्थ' व्यक्ति हैं और उन्होंने उन्हें इस साल जनवरी-फरवरी में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए चुने जाने पर शुभकामनाएं दीं.

कोहली खेल के लीजेंड हैं: कोंस्टस
कोंस्टस ने कहा, 'वह बहुत ही विनम्र व्यक्ति हैं. एक प्यारे व्यक्ति और उन्होंने मुझे शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि अगर मैं श्रीलंका दौरे पर गया तो मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा. मेरा पूरा परिवार विराट से प्यार करता है. मैं छोटी उम्र से ही उनका प्रशंसक रहा हूं और वह खेल के दिग्गज हैं'.

BGT में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन
बता दें कि, कोंस्टस ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने 4 पारियों में 28.25 की औसत और 81 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 113 रन बनाए. जिसमें 60, 8, 23 और 22 रन शामिल हैं. वहीं, विराट कोहली ने 5 मैचों की 9 पारियों में 23.75 के औसत से कुल 190 रन बनाए, जिसमें पर्थ में लगाया गया शतक भी शामिल है.

ये भी पढे़ं :-

ABOUT THE AUTHOR

...view details