नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सैम कोंस्टस और स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की ऑन फील्ड लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी. अब सीरीज समाप्त होने के बाद इस युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में चौथे टेस्ट के दौरान हुई नोंकझोंक के बाद विराट कोहली के साथ हुई अपनी बातचीत का खुलासा किया है.
विराट ने कोंस्टस से टकराया कंधा
बता दें कि, कोंस्टस की विराट के साथ 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन तीखी नोकझोंक तब हुई, जब विराट ने उनका कंधा उनके कंधे से टकरा दिया. इस घटना के बाद दोनों टीमों के फैंस का पारा हाई हो गया था. इस घटना के 15 दिनों बाद ही अब इस युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह मेरे आदर्श हैं. मेरा पूरा परिवार विराट कोहली से प्यार करता है और उनके खिलाफ खेलना सम्मान की बात है.
मैं विराट को अपना आदर्श मानता हूं: कोंस्टस
कोड स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू में, सैम कोंस्टस ने खुलासा किया, 'मैंने मैच के बाद उनसे थोड़ी बातचीत की और बताया कि मैं उन्हें अपना आदर्श मानता हूं और उनके खिलाफ खेलना निश्चित रूप से बहुत बड़ा सम्मान है'.
उन्होंने कहा, 'जब मैंने विराट कोहली के साथ खेला, तो मुझे लगा कि 'वाह' विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह अपनी मौजूदगी से सभी को प्रभावित कर रहे थे. सभी भीड़ उनके नाम का नारा लगा रही थी, उन्हें देखना एक अवास्तविक अनुभव था. विराट कोहली मेरे आदर्श और प्रेरणा हैं'.