उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / sports

सहारनपुर की बेटी प्राची चौधरी का पेरिस ओलंपिक में चयन, जानिए इस मुकाम तक पहुंचने की संघर्ष कहानी - Paris Olympics

पेरिस ओलंपिक के लिए सहारनपुर के एक गांव में रहने वाली प्राची चौधरी का चयन हुआ है. प्राची का चयन होने पर जिले और परिवार के लोगों ने खुशी जताई है.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 6:41 PM IST

Updated : Jul 6, 2024, 5:58 AM IST

प्राची चौधरी
प्राची चौधरी (Etv Bharat)

सहारनपुर:जिले की बेटी प्राची चौधरी का चयन पेरिस ओलंपिक के लिए हुआ है. इस उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी का माहौल है. प्राची की इस सफलता के लिए परिवार, प्रशिक्षकों और शुभचिंतकों ने बधाई देने के साथ पदक जीतने की भी उम्मीद जताई है. जिला एथलीट संघ के सहसचिव डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि प्राची चौधरी ओलंपिक में भाग लेने वाली सहारनपुर की पहली महिला एथलीट बन गई हैं. यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जो शहर और पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इसके पहले सहरानपुर से अकरम शाह ने ओलंपिक में भाग लिया था, लेकिन वह जूडो खेलने गए थे. अकरम शाह सहारनपुर के एकमात्र अर्जुन पुरस्कार विजेता भी हैं. प्राची के पिता ने कहा, "यह हमारे लिए बहुत गर्व का क्षण है. हमने हमेशा प्राची का सपना पूरा करने में उसका साथ दिया है और आज वह सपना पूरा हो गया है.

बता दें कि गांव झबीरण की रहने वाली प्राची चौधरी ने 2023 में चीन में हुए एशियाड खेलों में 4×400 मीटर रिले दौड़ में रजत पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया था. जिसके लिए प्रदेश सरकार ने प्राची को डेढ़ करोड़ रुपए की राशि इनाम दिया था. राजपत्रित अधिकारी के पद ग्रहण करने का न्यौता भी दिया था. 19वीं एशियन गेम्स में 4×400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता था. प्राची गांव की सड़कों से लेकर एशियन गेम्स और अब ओलंपिक तक पहुंचने का सफर काफी कठिनाइयों भरा रहा है. इनके पिता जयवीर चौधरी किसान हैं. प्रियांशु की बहन अन्नु पुलिस में हैं, जबकि भाई अंकित प्राइवेट जॉब करता है और छोटा भाई और प्रियांशु पढ़ रहा है.


ये हैं प्राची की उपलब्धियां
2018: स्टेट में 200 और 400 में गोल्ड था.
2018:सीनियर इंटर स्टेट ब्रांच के ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता.
2019: दोहा कतर के एशियन चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता.
2019: रेलवे में सीनियर क्लर्क पटियाला.
2019: चेक रिपब्लिक गणराज्य में दो गोल्ड और एक सिल्वर जीता.
2019: जापान वर्ल्ड रिले में पार्टिसिपेट किया.
2019ः टर्की और सपाला पोलेंड में ट्रेनिंग की.
2023ः 19वीं एशियन गेम्स में 4×400 मीटर रिले रेस में सिल्वर (चांदी) मेडल जीता था.

इसे भी पढ़ें-खिलाड़ियों के बहाने जनता की नब्ज टटोलने निकले जयंत चौधरी, एशियन गेम्स में रजत पदक विजेता प्राची को किया सम्मानित

Last Updated : Jul 6, 2024, 5:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details