महाराष्ट्र : पूर्व भारतीय क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. मृतक एसआरपीएफ का जवान था और उन्होंने अपने पुश्तैनी घर पर ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारी. मृतक की पहचान प्रकाश कापड़े के रूप में हुई है उन्होंने अपने पुश्तैनी घर में रात 1 बजे घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सचिन तेंदुलकर के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Sachin Tendulkar Guard Suicide
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि, उनकी आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है और पुलिस जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : May 15, 2024, 2:50 PM IST
बताया जा रहा है कि प्रकाश कापड़े सचिन तेंदुलकर के आवास पर काम करते थे. आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है. सर्विस रिवॉल्वर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
खबर के मुताबिक 37 वर्षीय कापड़े ने अपने निजी कारणों से आत्महत्या की है. उनके परिवार में उनकी मां, पिता, पत्नी और 2 बच्चे हैं. आपको बता दें कि मृतक प्रकाश कापड़े महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल और नारायण राणे के बॉडीगार्ड के तौर पर भी काम कर चुके हैं. रात करीब 1 बजे यह जानकारी मिलने पर जामनेर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक किरण शिंदे और उनके सहयोगी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की जांच के लिए वह उनके करीबी लोगों से पूछताछ करेगी. घटना के उस वक्त अंजाम दिया जब उनका पूरा परिवार सो रहा था