ETV Bharat / bharat

Poll of Polls: एग्जिट पोल के अनुमान जारी, महाराष्ट्र और झारखंड में NDA की सरकार ! - POLL OF POLLS

Exit Poll: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर ज्यादातर एग्जिट पोल में दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की गई है.

Poll of Polls Exit Poll Result Predictions Maharashtra Jharkhand Election 2024 Updates
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2024, 6:53 PM IST

Updated : Nov 20, 2024, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर बुधवार को एक चरण में मतदान कराया गया. वहीं, झारखंड में 81 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराया गया. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को शेष 38 सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न पोल एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की गई है. कुछ एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में कांटे की टक्कर दिखाई गई है.

महाराष्ट्र एग्जिट पोल के अनुमान
महाराष्ट्र एग्जिट पोल के अनुमान (ETV Bharat GFX)

पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को 180 से अधिक सीटों मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस की अगुआई वाले एमवीए को 97 से अधिक सीटें मिल सकती हैं.

पीपुल्स पल्स के अनुमान को मानें तो झारखंड में भी भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की सत्ता में वापसी हो सकती है. पीपुल्स पल्स के अनुमानों ने झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की आरामदायक जीत का संकेत दिया. गठबंधन के राज्य में 42-48 सीटें जीतने की संभावना है.

न्यूज-24 चाणक्य का एग्जिट पोल

न्यूज-24 चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बन सकती है. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 152 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस नीत गठबंधन एमवीए को 130 से 138 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, एमवीए को 42 प्रतिशत वोट शेयर मिलेगा और अन्य को 11 प्रतिशत शेयर मिल सकता है.

झारखंड एग्जिट पोल के अनुमान
झारखंड एग्जिट पोल के अनुमान (ETV Bharat GFX)

मैट्रिज एग्जिट पोल के आंकड़े

मैट्रिज के एग्जिट पोल (MATRIZE EXIT POLLS) के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बन सकती है. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस के नेतृत्व वाले एमवीए को 110 से 130 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, अन्य को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं.

झारखंड में भाजपा की सरकार
मैट्रिज एग्जिट पोल में झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है. मैट्रिज एग्जिट पोल की मानें तो भाजपा और उसके सहयोगी दलों को कुल 81 विधानसभा सीटों में से 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 25 से 30 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 1 से 4 सीटें जा सकती हैं.

पी-मार्क एग्जिट पोल

पोल एजेंसी पी-मार्क (P-MARQ) के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 137-157 सीटें और एमवीए को 126-146 सीटें मिलने का अनुमान है. पी-मार्क एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को 42 प्रतिशत वोट और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. अन्य दलों को 17 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 2-8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. पी-मार्क के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में दोनों गठबंधनों के बीच कड़ी टक्कर है.

टाइम्स नाउ-जेवीसी एग्जिट पोल

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए टाइम्स नाउ-जेवीसी ने एग्जिट पोल जारी किया है. जिसके मुताबिक, राज्य में एनडीए को 40-44 सीटें, इंडिया गठबंधन को 30-40 सीटें और अन्य को 1-1 सीटें मिलने का अनुमान है.

जेवीसी के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 159 सीटें और एमवीए को 116 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को 13 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. मराठवाड़ा क्षेत्र की 46 सीटों में से एमवीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महायुति को 19 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं. ठाणे-कोंकण में कुल 39 सीटों में से महायुति गठबंधन को 25 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एमवीए के खाते में 11 सीटें आ सकती हैं और अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं.

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

झारखंड चुनाव के लिए एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को आगे दिखाया गया है. एग्जिट पोल के डेटा की मानें तो सत्तारूढ़ जेएमएम और कांग्रेस को 53 सीटों मिल सकती हैं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 25 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. अन्य को तीन सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2024: क्या होते हैं एग्जिट पोल? कब किए जाते हैं जारी?

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. महाराष्ट्र में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर बुधवार को एक चरण में मतदान कराया गया. वहीं, झारखंड में 81 सदस्यों वाली विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराया गया. पहले चरण में 13 नवंबर को 43 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 20 नवंबर को शेष 38 सीटों पर चुनाव संपन्न हुआ. दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न पोल एजेंसियों द्वारा किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. ज्यादातर एग्जिट पोल में महाराष्ट्र और झारखंड दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की जीत की भविष्यवाणी की गई है. कुछ एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में महायुति और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) में कांटे की टक्कर दिखाई गई है.

महाराष्ट्र एग्जिट पोल के अनुमान
महाराष्ट्र एग्जिट पोल के अनुमान (ETV Bharat GFX)

पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल

पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को 180 से अधिक सीटों मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस की अगुआई वाले एमवीए को 97 से अधिक सीटें मिल सकती हैं.

पीपुल्स पल्स के अनुमान को मानें तो झारखंड में भी भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की सत्ता में वापसी हो सकती है. पीपुल्स पल्स के अनुमानों ने झारखंड में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की आरामदायक जीत का संकेत दिया. गठबंधन के राज्य में 42-48 सीटें जीतने की संभावना है.

न्यूज-24 चाणक्य का एग्जिट पोल

न्यूज-24 चाणक्य के एग्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बन सकती है. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 47 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 152 से 160 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस नीत गठबंधन एमवीए को 130 से 138 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, एमवीए को 42 प्रतिशत वोट शेयर मिलेगा और अन्य को 11 प्रतिशत शेयर मिल सकता है.

झारखंड एग्जिट पोल के अनुमान
झारखंड एग्जिट पोल के अनुमान (ETV Bharat GFX)

मैट्रिज एग्जिट पोल के आंकड़े

मैट्रिज के एग्जिट पोल (MATRIZE EXIT POLLS) के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बन सकती है. भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है, कांग्रेस के नेतृत्व वाले एमवीए को 110 से 130 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, अन्य को 8 से 10 सीटें मिल सकती हैं.

झारखंड में भाजपा की सरकार
मैट्रिज एग्जिट पोल में झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई है. मैट्रिज एग्जिट पोल की मानें तो भाजपा और उसके सहयोगी दलों को कुल 81 विधानसभा सीटों में से 42 से 47 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन को 25 से 30 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, अन्य के खाते में 1 से 4 सीटें जा सकती हैं.

पी-मार्क एग्जिट पोल

पोल एजेंसी पी-मार्क (P-MARQ) के एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 137-157 सीटें और एमवीए को 126-146 सीटें मिलने का अनुमान है. पी-मार्क एग्जिट पोल ने सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को 42 प्रतिशत वोट और महा विकास अघाड़ी (एमवीए) को 41 प्रतिशत वोट शेयर मिल सकता है. अन्य दलों को 17 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 2-8 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. पी-मार्क के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में दोनों गठबंधनों के बीच कड़ी टक्कर है.

टाइम्स नाउ-जेवीसी एग्जिट पोल

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए टाइम्स नाउ-जेवीसी ने एग्जिट पोल जारी किया है. जिसके मुताबिक, राज्य में एनडीए को 40-44 सीटें, इंडिया गठबंधन को 30-40 सीटें और अन्य को 1-1 सीटें मिलने का अनुमान है.

जेवीसी के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को 159 सीटें और एमवीए को 116 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य को 13 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है. मराठवाड़ा क्षेत्र की 46 सीटों में से एमवीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि महायुति को 19 सीटें और अन्य को 2 सीटें मिल सकती हैं. ठाणे-कोंकण में कुल 39 सीटों में से महायुति गठबंधन को 25 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि एमवीए के खाते में 11 सीटें आ सकती हैं और अन्य को तीन सीटें मिल सकती हैं.

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

झारखंड चुनाव के लिए एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को आगे दिखाया गया है. एग्जिट पोल के डेटा की मानें तो सत्तारूढ़ जेएमएम और कांग्रेस को 53 सीटों मिल सकती हैं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 25 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. अन्य को तीन सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गई है.

यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव 2024: क्या होते हैं एग्जिट पोल? कब किए जाते हैं जारी?

Last Updated : Nov 20, 2024, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.