मुंबई: महाराष्ट्र में आज, 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्य की सभी 288 सीटों पर मतदान हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डालने के लिए मुंबई के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. सुपरस्टार काफी कूल अंदाज में दिखें.
बुधवार को सलमान खान वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंचे. वह हाई सिक्योरिटी के बीच कार से उतरकर पोलिंग बूथ पहुंचे. इस दौरान सुपरस्टार ग्रे टी-शर्ट, जींस और टोपी काफी स्मार्ट दिखें.
वोट डालने के बाद पोलिंग बूथ से बाहर आते समय सलमान खान ने वहां मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, साथ उन्हें फ्लाइंग किस करते हुए अपना प्यार दिया. इस दौरान पैप्स ने उनके हाईटेक सिक्योरिटी ड्रोन को अपने कैमरे में कैद किया.
सलमान खान से पहले उनके पिता सलीम खान, भाई अरबाज खान, सोहेल खान को पोलिंग बूथ पर देखा गया था. वोट डालने के बाद खान फैमिली ने इंक फिंगर फ्लॉन्ट करते हुए पैप्स को पोज देती नजर आई.
इससे पहले 24 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इससे पहले 21 अक्टूबर को मुंबई पुलिस को उसी शख्स से माफी मिली जिसने 18 अक्टूबर को खान को धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था कि यह मैसेज गलती से भेजा गया था. शुरुआती धमकी भरा मैसेज 18 अक्टूबर को मुंबई यातायात पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर भेजा गया था.