ETV Bharat / state

सुंदर नगरी हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिली सीएम आतिशी, 10 लाख की आर्थिक मदद का किया ऐलान - DELHI SUNDER NAGARI MURDER CASE

सुंदर नगरी में युवक की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर 10 लाख के मुआवजे का किया ऐलान.

शनिवार को सुंदर नगरी में हुई युवक की मौत मामले में सीएम ने दी सांत्वना
शनिवार को सुंदर नगरी में हुई युवक की मौत मामले में सीएम ने दी सांत्वना (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 20, 2024, 6:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के सुंदर नगरी में हुई युवक की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. दिल्ली सरकार की तरफ से आतिशी ने परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जो छोटे बच्चे हैं, चाहे उनके स्कूल का एडमिशन हो या उससे जुड़ी उनकी कोई भी समस्या हो दिल्ली सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी.

दिल्ली बनती जा रही गैंगस्टर कैपिटल: आतिशी ने कहा कि दिल्ली गैंगस्टर कैपिटल बनती जा रही है. यहां पर लॉ-एंड-ऑर्डर पुलिस के बस की बात नहीं रही है. सुंदर नगरी में पिछले दिनों दिनदहाड़े 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. मंगलवार को मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है. दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात (ETV BHARAT)

केंद्र सरकार पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ एक काम है, वो दिल्ली के लॉ-एंड-ऑर्डर को संभालने का, लेकिन, वो इसमें पूरी तरह से फेल है. शहर में सरेआम गोलियां चलना, उगाही, मर्डर रोजमर्रा की बात हो गई है. लेकिन, गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं. अमित शाह राजनीति करने के बजाय दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं. आपकी नाकामी से दिल्ली क्राइम कैपिटल बन चुकी है.

पुलिस ने मामले के दो आरोपियों को पकड़ा: आतिशी का कहना है कि परिवार ने बताया है कि जो आरोपी है और जो गुंडे हैं, उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है जो दो लोग गिरफ्तार हुए हैं उन्होंने खुद सरेंडर किया है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि सुंदर नगरी इलाके में शनिवार को चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया था कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनीष की हत्या की गई थी.हालांकि पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से हत्या हुई है,इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे सवाल : आतिशी ने कहा की अब तक फिल्मों में देखा था मुंबई में गैंगस्टर का राज था अब दिल्ली का भी यही हाल हो गया है, गृहमंत्री अमित शाह से मैं जानना चाहती हूं कि पूरी दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था आपके अंडर आती है, आप दिल्ली वालों के लिए क्या कर रहे हैं. रोज मर्डर गोलियां चल रही है, देश के गृहमंत्री कभी हरियाणा झारखंड महाराष्ट्र में प्रचार में लगे हुए हैं.अमित शाह बताएं आप दिल्ली वालों को कैसे सुरक्षित रखेंगे, वह अपनी राजनीतिक काम छोड़िए दिल्ली में जो लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना है, उस काम को सुचारू रूप से करें.

ये भी पढ़ें :

नोएडा में नाबालिग ने की भाई की हत्या, मृतक की पत्नी से करता था प्रेम

हत्या के प्रयास के मामले में क्राइम ब्रांच ने भोला गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में महिला को गलत निगाह से देखने पर साथी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड में शामिल नीरज बवानिया गैंग का शूटर गिरफ्तार, पकड़ने के लिए बिछाया गया था जाल

Delhi: DTC बस मार्शल्स की नौकरी को लेकर सामने आया नया अपडेट, BJP से बोलीं CM आतिशी - हिम्मत है तो...


नई दिल्ली: दिल्ली के सुंदर नगरी में हुई युवक की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. दिल्ली सरकार की तरफ से आतिशी ने परिजनों को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि जो छोटे बच्चे हैं, चाहे उनके स्कूल का एडमिशन हो या उससे जुड़ी उनकी कोई भी समस्या हो दिल्ली सरकार उनके साथ खड़ी रहेगी.

दिल्ली बनती जा रही गैंगस्टर कैपिटल: आतिशी ने कहा कि दिल्ली गैंगस्टर कैपिटल बनती जा रही है. यहां पर लॉ-एंड-ऑर्डर पुलिस के बस की बात नहीं रही है. सुंदर नगरी में पिछले दिनों दिनदहाड़े 28 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. मंगलवार को मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है. दिल्ली सरकार की ओर से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री आतिशी ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात (ETV BHARAT)

केंद्र सरकार पर साधा निशाना : मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार के पास दिल्ली में सिर्फ एक काम है, वो दिल्ली के लॉ-एंड-ऑर्डर को संभालने का, लेकिन, वो इसमें पूरी तरह से फेल है. शहर में सरेआम गोलियां चलना, उगाही, मर्डर रोजमर्रा की बात हो गई है. लेकिन, गृह मंत्री अमित शाह चुनावी रैलियों में व्यस्त हैं. अमित शाह राजनीति करने के बजाय दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं. आपकी नाकामी से दिल्ली क्राइम कैपिटल बन चुकी है.

पुलिस ने मामले के दो आरोपियों को पकड़ा: आतिशी का कहना है कि परिवार ने बताया है कि जो आरोपी है और जो गुंडे हैं, उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है जो दो लोग गिरफ्तार हुए हैं उन्होंने खुद सरेंडर किया है. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. बता दें कि सुंदर नगरी इलाके में शनिवार को चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी. पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया था कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर मनीष की हत्या की गई थी.हालांकि पुलिस का कहना है कि आपसी रंजिश की वजह से हत्या हुई है,इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर पूछे सवाल : आतिशी ने कहा की अब तक फिल्मों में देखा था मुंबई में गैंगस्टर का राज था अब दिल्ली का भी यही हाल हो गया है, गृहमंत्री अमित शाह से मैं जानना चाहती हूं कि पूरी दिल्ली की लॉ एंड ऑर्डर व्यवस्था आपके अंडर आती है, आप दिल्ली वालों के लिए क्या कर रहे हैं. रोज मर्डर गोलियां चल रही है, देश के गृहमंत्री कभी हरियाणा झारखंड महाराष्ट्र में प्रचार में लगे हुए हैं.अमित शाह बताएं आप दिल्ली वालों को कैसे सुरक्षित रखेंगे, वह अपनी राजनीतिक काम छोड़िए दिल्ली में जो लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना है, उस काम को सुचारू रूप से करें.

ये भी पढ़ें :

नोएडा में नाबालिग ने की भाई की हत्या, मृतक की पत्नी से करता था प्रेम

हत्या के प्रयास के मामले में क्राइम ब्रांच ने भोला गैंग के तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

गाजियाबाद में महिला को गलत निगाह से देखने पर साथी की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दोहरे हत्याकांड में शामिल नीरज बवानिया गैंग का शूटर गिरफ्तार, पकड़ने के लिए बिछाया गया था जाल

Delhi: DTC बस मार्शल्स की नौकरी को लेकर सामने आया नया अपडेट, BJP से बोलीं CM आतिशी - हिम्मत है तो...


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.