रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित पर्यटन जोन में शुक्रवार को क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर सफारी के लिए गए. सचिन तेंदुलकर शाम तक पार्क में रहे. इसके बाद सचिन ने रात्रि विश्राम गर्जिया के रिसोर्ट में किया. आज उनका नैनीताल जिले में धार्मिक स्थल जाने का कार्यक्रम है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर गुरुवार की शाम 4 बजे उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क के रामनगर शहर में स्थित ताज रिसोर्ट में पहुंचे थे. शुक्रवार सुबह पौने छह बजे वे कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों के साथ कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन जोन ढिकाला में जंगल सफारी के लिए निकल गए. बताया जा रहा है कि ढिकाला के अंदर सचिन को जंगल के राजा बंगाल टाइगर के साथ ही अन्य वन्यजीवों के भी दीदार हुए हैं.