उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / sports

कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित जोन ढिकाला में सफारी पर गए सचिन तेंदुलकर, आज करेंगे बाबा नीम करोली के दर्शन - Sachin Tendulkar - SACHIN TENDULKAR

Sachin Tendulkar jungle safari in Corbett Park प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को प्रकृति और वन्य जीवों से बहुत लगाव है. एक सोलर प्लांट के उद्घाटन के लिए उत्तराखंड आए सचिन तेंदुलकर अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पहुंचे हैं. शुक्रवार सुबह से शाम तक वो ढिकाला जोन में वन्य प्राणियों के दीदार करते रहे. शनिवार सुबह उनका नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए कैंची धाम जाने का कार्यक्रम है.

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 29, 2024, 2:27 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 6:08 AM IST

रामनगर: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के सबसे चर्चित पर्यटन जोन में शुक्रवार को क्रिकेट स्टार सचिन तेंदुलकर सफारी के लिए गए. सचिन तेंदुलकर शाम तक पार्क में रहे. इसके बाद सचिन ने रात्रि विश्राम गर्जिया के रिसोर्ट में किया. आज उनका नैनीताल जिले में धार्मिक स्थल जाने का कार्यक्रम है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर गुरुवार की शाम 4 बजे उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क के रामनगर शहर में स्थित ताज रिसोर्ट में पहुंचे थे. शुक्रवार सुबह पौने छह बजे वे कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों के साथ कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन जोन ढिकाला में जंगल सफारी के लिए निकल गए. बताया जा रहा है कि ढिकाला के अंदर सचिन को जंगल के राजा बंगाल टाइगर के साथ ही अन्य वन्यजीवों के भी दीदार हुए हैं.

सचिन शुक्रवार सुबह से शाम तक जिम कॉर्बेट पार्क में रहे. उन्होंने वन्य जीवों को देखा और इस विश्व प्रसिद्ध नेशनल पार्क का भ्रमण किया. पार्क प्रशासन के अनुसार शाम लगभग 5 बजे के आसपास सचिन ढिकाला पर्यटन जोन से निकलकर गर्जिया क्षेत्र में स्थित ताज रिसोर्ट में लौटे. शुक्रवार रात उन्होंने यहीं नाइट स्टे किया. आज यानी शनिवार को सचिन तेंदुलकर कैंची धाम में बाबा नीम करोली के दर्शन करेंगे.

बता दें कि सचिन ने गुरुवार को प्रदेश की औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया था. उन्होंने प्लांट के मैनेजमेंट से मुलाकात भी की थी और प्लांट के बारे में कई जानकारी भी लीं. शुक्रवार सुबह वह जंगल सफारी के लिए ढिकाला जोन निकल गए.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का उत्तराखंड दौरा, रुद्रपुर में किया सोलर प्लांट का शुभारंभ, कर सकते हैं जिम कॉर्बेट का दीदार

Last Updated : Mar 30, 2024, 6:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details