नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच तकरार की खबरे सामने आ रही है. इन दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. इससे फैंस उनके बीच सब कुछ ठीक ना होने का अनुमान लगा रहे है. रोहित को हाल ही में मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटाकर हार्दिक को टीम की कमान सौंप दी है. इसके बाद से ही इन दोनों के बीच सब कुछ ठीक ना होने की खबरें तेज हो रही हैं. अब इन दोनों का एक दूसरे को अनफॉलो कर देना कहीं ना कहीं इन बातों को सही साबित करता हुआ नजर आ रहा है.
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को 5 बार अपनी कप्तानी में आईपीएल का खिताब दिलाया है. ऐसे में मुंबई का उन्हें अचानक कप्तानी से हटा देना हैरान कर देने वाली बात थी. इसके साथ ही उन्होंने हार्दिक को अपना कप्तान बना दिया है. पांड्या के कप्तान बनने के बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित शर्मा उनकी कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे. कई ऐसी भी खबरें सामने आईं हैं कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं. उन्हें कप्तानी से हटाए जाना रास नहीं आया है. वो टीम इंडिया के कप्तान हैं और हार्दिक उनकी कप्तानी में खेलते हुए नजर आते हैं. ऐसे में उन्हें हार्दिक की कप्तानी में खेलना गवारा नहीं है.