दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत को बड़ा झटका! ऋषभ पंत नेट्स में हुए चोटिल, तीसरे टेस्ट से बाहर होने का मंडराया खतरा? - RISHABH PANT

टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. उन्हें नेट्स में अभ्यास करते हुए चोट लगी है.

Rishabh Pant
ऋषभ पंत (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 10, 2024, 8:11 PM IST

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. इस सीरीज के दो मैच पहले ही पूरे हो चुके हैं और दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है. एडिलेड में दूसरे मैच में खराब प्रदर्शन कर करारी हार झेलने वाली टीम इंडिया ने गुरुवार (14 दिसंबर) से शुरू हो रहे तीसरे मैच में जीत हासिल करना चाहेगी.

भारतीय खिलाड़ी अभ्यास के दौरान हुआ चोटिल
इससे पहले टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. इस खबर की माने तो भारतीय क्रिकेट टीम के एक अहम खिलाड़ी अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं.

ऋषभ पंत को नेट्स में लगी चोट
आपको बता दें कि भारतीय खिलाड़ी पिछले दो दिनों से नेट्स पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं. इस बीच विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. पंत नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे. थ्रोडाउन विशेषज्ञ रघु पंत को गेंदबाजी कर रहे थे. इसी दौरान रघु द्वारा फेंकी गई एक गेंद सीधे पंत को लगी और वह घायल हो गए.

इसके बाद में पंत ने बैटिंग प्रैक्टिस बंद कर दी. वहां मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत पंत की जांच की और कहा कि चोट गंभीर नहीं है. इसके बाद उन्होंने कुछ देर आराम किया और फिर से बल्लेबाजी के लिए लौट आए. ऐसे में पंत ब्रिसबेन में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आएंगे.

पंत गाबा में धमाकेदार रिकॉर्ड
ऋषभ पंत को गाबा हीरो के नाम से जाना जाता है. 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पंत ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर शानदार पारी खेली थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में 89 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने गाबा में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई. मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में दो मैच खेल चुके पंत ने 87 रन बनाए हैं. उन्हें अगले तीन मैचों में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है.

ये खबर भी पढ़ें :रोहित शर्मा ने अपने बचपन के कोच को दी गुरु दक्षिणा, जानिए कौन सा बड़ा वादा किया पूरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details