नई दिल्ली:क्रिकेट का क्रेज दिन-व-दिन बढ़ता जा रहा है. जितनी तेजी से क्रिकेटरों की फैन फॉलोइंग बढ़ रही है, उतनी ही तेजी से उनकी ब्रांड वैल्यू और कमाई भी बढ़ रही है. पहले भले ही क्रिकेट खिलाड़ियों की कमाई कुछ खास नहीं होती थी, लेकिन अब लगभग सभी क्रिकेटर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी क्रिकेटरों की कमाई कम नहीं होती है. खासकर भारतीय क्रिकेटर विदेशी क्रिकेटरों से कहीं ज्यादा कमाई कर रहे हैं. सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक कई क्रिकेटरों की कीमत हजारों करोड़ रुपये है. तो क्या आप जानते हैं कि भारत में कौन सा क्रिकेटर सबसे अमीर है. नहीं तो आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं.
भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर कौन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कहा जाता है. भारतीय क्रिकेटरों को बीसीसीआई द्वारा प्रति मैच भारी रकम दी जाती है, जो किसी भी विदेशी क्रिकेट बोर्ड से कहीं ज्यादा है. जब ये सवाल पूछा जाता है कि भारत में कौन सा क्रिकेटर सबसे अमीर है, तो आपके दिमाग में सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा या विराट कोहली का नाम आता है. लेकिन उनमें से कोई भी भारत का सबसे अमीर क्रिकेटर नहीं है. दरअसल, सबसे अमीर भारतीय क्रिकेटर आर्यमन बिड़ला हैं. उन्हें भारत ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेटर कहना शायद गलत नहीं होगा. क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आर्यमान करीब 70 हजार करोड़ रुपए के मालिक हैं.