नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच आज से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस टॉस के लिए मैदान पर आए. बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आएगी.
नीतीश और हार्षित का हुआ डेब्यू
भारतीय क्रिकेट टीम में आज दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है. इसमें एक ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और एक तेज गेंदबाज हार्षित राणा शामिल हैं. आंध्र प्रदेश के नीतीश कुमार रेड्डी को अपने डेब्यू कैप विराट कोहली से मिली, जबकि हार्षित राणा को रविचंद्रन अश्विन ने डेब्यू कैप दी.
जसप्रीत बुमराह ने प्लेइंग-11 में किए बड़े बदलाव
भारतीय टीम ने इस मैच में कई बड़े बदलाव किए हैं. इस मैच में रोहित शर्मा के ना होने पर केएल राहुल को बतौर ओपनर टीम में शामिल किया गया है. शुभमन गिल को टीम से बाहर रखा गया है. इसके साथ ही देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को मौका मिला है. वहीं सरफराज खान को बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
भारत ने गेंदबाजी में चौकाने वाले बदलाव किए हैं. आकाश दीप को बाहर कर हार्षित राणा को प्लेइंग-11 में शामिल किया है. इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन भी प्लेइंग-11 से बाहर हैं, उनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दी गई है. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन मैकस्वीनी ने अपना डेब्यू किया. वो ऑस्ट्रेलिया पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.
🚨 Toss & Team News from Perth 🚨
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
Jasprit Bumrah has won the toss & #TeamIndia have elected to bat in the first Test.
Nitish Kumar Reddy & Harshit Rana make their Test debuts 🧢🧢 for India.
A look at our Playing XI 🔽
Live ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo#AUSvIND pic.twitter.com/EvO9XaOG9q
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग -11
भारत - यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
🗞 A big news from Perth! Jasprit Bumrah has won the toss and opted to bat first in the 1st Test.
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 22, 2024
Here's a look at the Playing XI! 👇
▪ Test debut for Nitish Kumar Reddy & Harshit Rana 🇮🇳
▪ Washington Sundar to be India's lone spinner
▪ Nathan McSweeney earns his baggy green… pic.twitter.com/vxACTA4IoQ
ऑस्ट्रेलिया - नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड.