नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए बल्ले के साथ मैदान पर तूफान ला दिया. सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग ने दोहरा शतक ठोक रातों-रात सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. आर्यवीर ने ये कारनामा कूच बिहार ट्रॉफी में किया है.
सहवाग के बेटे आर्यवीर ने ठोका दोहरा शतक
इस टूर्नामेंट में दिल्ली और मेघालय की टीमों के बीच मैच खेला गया. आर्यवीर दिल्ली की ओर से मैदान पर खेलने के लिए उतरे. उन्होंने मेघालय के खिलाफ नाबाद 200 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में आर्यवीर ने 34 चौके लगाए जबकि 2 गगनचुंबी छक्के की मदद से अपना दोहरा शतक पूरा किया. इस समय वो 200 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं. इस पारी के दौरान दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने 87 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की और सभी को अपना मुरीद बना लिया.
Aaryavir Sehwag blasts 200* as Delhi take control against Meghalaya in the Cooch Behar Trophy! Delhi lead by 208 at 468/2. The Sehwag legacy continues! #CoochBeharTrophy #AaryavirSehwag #SehwagLegacy #DelhiCricket #DoubleCentury #VirenderSehwag https://t.co/keHsZ2LzKH
— Syllad (@Sylladofficial) November 21, 2024
मेघालय के खिलाफ दिल्ली की स्थिति मजबूत
आर्यवीर सहवाग की इस धमाकेदार पारी के चलते मेघालय पर दिल्ली ने पहली पारी के आधार पर 208 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. दिल्ली की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 468 रन बना लिए हैं.आपको बता दें कि सहवाग के बेटे आर्यवीर ने वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के जरिए अपना डेब्यू किया था. उन्होंने पहले पहले ही मैच में 49 रनों शानदार पारी खेली थी. अपने उस खेल को और आगे बढ़ाते हुए अब आर्यवीर ने दोहरा शतक भी जड़ दिया है.
भारत के पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्ड कप 2007 और 2011 टीम के विजेता वीरेंद्र सहवाग भी अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने ब्रेट ली और शोएब अख्तर जैसे सभी गेंदबाजों की मैदान के बाहर भेज उनके खिलाफ खूब रन बनाए हैं.