नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में मिली हार के बाद कई सीनियर खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में जगह अनिश्चित लगने लगी है. रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी टेस्ट से संन्यास की खूब हवा उड़ी. इन सबके बीच भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर सभी को चौंका दिया है, जिससे इस हरफनमौला खिलाड़ी के टी20I के बाद अब टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे हैं.
रविंद्र जडेजा ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट
अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसने इंटरनेट को हैरान कर दिया. जडेजा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी टेस्ट जर्सी की तस्वीर डाली और यह पोस्ट अब एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर खूब वायरल हो रही है. कई फैंस पूछ रहे हैं कि उस पोस्ट का क्या मतलब है, जबकि कुछ ने मान लिया कि जडेजा ने अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है.
फैंस ने लगाए संन्यास के कयास
एक्स पर एक सोशल मीडिया यूजर ने इस पोस्ट पर लिखा, 'कोई संकेत है', जबकि एक फैन ने लिखा, 'हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू'. गौरतलब है कि स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर ने पिछले साल जून में भारत की विश्व कप खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, वह टेस्ट क्रिकेट और वनडे में अभी खेल रहे हैं.
सिडनी टेस्ट वाली जर्सी की पोस्ट
जडेजा ने इस पोस्ट में सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन पहनी गई अपनी जर्सी की तस्वीर पोस्ट की है. यह जेन मैकग्राथ डे था और खिलाड़ियों ने सफेद किट पर पिंक कलर के फॉन्ट वाली किट पहनी थी. अनुभवी ऑलराउंडर ने दिन की शुरुआत से पहले ग्लेन मैकग्राथ को अपनी गुलाबी जर्सी भेंट भी की थी.