बेन स्टोक्स के लिए फिर 'काल' बनकर आए अश्विन, टेस्ट में 12वीं बार बनाया अपना शिकार - बेन स्टोक्स
India vs England मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी जारी है. भारतीय स्पिनर रविचंद्र अश्विन के सामने बेन स्टोक्स एक बार फिर फ्लॉप नजर आए. रविचंद्र अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को दूसरी पारी में बोल्ड आउट किया. पढ़ें पूरी खबर.....
हैदराबाद :भारत बनाम इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है. मैच के तीसरे दिन रविचंद्र अश्विन ने बेन स्टोक्स को बोल्ड आउट किया. इंग्लैंड की पहली पारी में 70 रन बनाने वाले कप्तान बेन स्टोक्स दूसरी पारी में 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उनको भारतीय स्पिनर रविंचंद्र अश्विन ने गेंद को आउट स्विंग कराकर बोल्ड किया. यह 12वीं बार था जब रविचंद्र अश्विन ने बेन स्टोक्स को टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार चलता किया.
अश्विन ने इससे पहले स्टोक्स को 570 गेंदे डाली हैं और 11 बार आउट किया था. कप्तान बेन स्टोक्स ने उनके खिलाफ 19.5 की औसत से 214 रन बनाए थे. आज हैदराबाद टेस्ट के तीसरे दिन अश्विन बेन स्टोक्स के लिए काल बनकर आए. अश्विन ने उनको 6 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड आउट कर चलता किया.
रविचंद्र अश्विन ने पहली पारी में इंग्लैंड की तीन विकेट ली थी. दूसरी पारी में भी अश्विन ने इंग्लैंड के दो महत्वपूर्ण विकेट झटके. रविचंद्र अश्विन के इन पांच विकटों के साथ टेस्ट क्रिकेट में 495 विकेट हो गए हैं वह अपने 500 टेस्ट विकेटो से मात्र 5 विकेट दूर हैं.
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 126 रन की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के दाएं हाथ के बल्लेबाज ओली पोप 208 गेंदों में नाबाद 148 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हुए हैं. उनके साथ इंग्लैंड के स्पिनर रेहान अममद हैं जो 31 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाकर खड़े हैं. पोप के शतक को छोड़ दें तो इंग्लैंड को कोई भी बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका.
बेन डकेट 47 रन के स्कोर पर अर्धशतक से चूक गए वहीं जाक क्रोवली ने भी 33 गेंदों में 31 रन की पारी खेली. जो रूट 2 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए. बेन फोक्स ने कुछ देर तक पोप का साथ दिया लेकिन अंत में वह भी अक्षर पटेल की गेंद पर 34 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए.