बिहार

bihar

ETV Bharat / sports

रणजी मैच में आंध्र प्रदेश को बिहार पर मिली बढ़त, 5 विकेट खोकर 313 रन बनाए - Andhra Pradesh And Bihar Match

Ranji Trophy Bihar Match: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आंध्रप्रदेश और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच चल रहा है. जहां बिहार ने पहली पारी में 182 रन बनाया तो वहीं जवाब में आंध्र की टीम ने 5 विकेट खोकर 313 रन बना डाला है.

Ranji Trophy Bihar Match
रणजी मैच में आंध्र प्रदेश को बिहार पर मिली बढ़त

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 8:20 PM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आंध्रप्रदेश और बिहार के बीच हो रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन आंध्र प्रदेश की टीम ने 5 विकेट खोकर 313 रन बनाए. इसके साथ ही आंध्र प्रदेश की टीम ने बिहार पर अपनी मजबूत बढ़त बना ली है.

313 रन पर 5 विकेट गंवाए: दरअसल, बिहार की टीम ने पहली पारी में 182 रन बनाए थे. जिसके जवाब में उतरी आंध्र की टीम ने दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक 313 रन बनाया है. आंध्र की टीम ने 5 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया है. वहीं, आज के मैच में आंध्र की ओर से खेल रहे रिकी भुई और एसके रशीद ने अर्ध शतक ठोका.

दो बल्लेबाजों ने बनाया अर्धशतक:आंध्र की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डीबी पारसनाथ 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं यूएमएस ने अर्ध शतक ठोक दिया. इस दौरान गिरिनाथ 41 रन, हनुमाबिहारी 12 रन, रिकी भुई 58 रन तथा करण शिंदे 33 रन बनाकर आउट हुए. जबकि एसके रशीद 76 रन और नीतीश कुमार रेड्डी 39 रन बनाकर क्रीज़ पर नाबाद है.

आशुतोष और राघवेंद्र ने लिए विकेट: कहा जा रहा कि बिहार के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. बिहार की ओर से खेल रहे आशुतोष अमन और राघवेंद्र प्रताप ने दो-दो विकेट चटकाए तथा सकीबुल गनी ने एक विकेट लिए हैं. लेकिन अभी के हिसाब से आंध्र की टीम बिहार की टीम पर भारी पड़ रही है.

लोगों का उत्साह हो रहा कम:इधर, बिहार और आंध्र के बीच चल रहे रणजी मैच को देखने के लिए दर्शक की बेहद कम भारी भीड़ पहुंच रही हैं. लोगों का उत्साह धीरे-धीरे कम होता जा रहा है. क्योंकि बिहार की टीम रणजी मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है. आज भी मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच देखने के लिए कम संख्या में दर्शक पहुंचे. हालांकि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से रणजी ट्रॉफी मैच के लिए तमाम व्यवस्था की गयी है. लोग अपनी मर्जी से आकर बैठकर मैच देख सकते हैं.

इसे भी पढ़े- बिहार-छत्तीसगढ़ का रणजी ट्रॉफी मुकाबला ड्रा, विपिन और वीर प्रताप क्रीज पर डटे रहे, मौसम का भी मिला साथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details