रणजी के फाइनल मे विदर्भ को हराकर 42वीं बार चैंपियन बना मुंबई
मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के फाइनल में मुंबई ने 169 रनों से जीत हासिल की है. मैच के पांचवें दिन अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने 42वीं बार फाइनल में जीत हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की. पढ़ें पूरी खबर.......
नई दिल्ली :रणजी ट्रॉफी में मुंबई और विदर्भ के बीच खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में मुंबई ने विदर्भ को 169 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही मुंबई ने 42वीं बार रणजी का खिताब अपने नाम किया. 568 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही विदर्भ की टीम 368 रन पर ऑलआउट हो गई जिससे मुंबई ने इस मुकाबले को 169 रन से अपने नाम कर लिया है.
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए थे. पहली पारी में शार्दुल ठाकुर को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. शार्दुल की 75 रन की पारी की बदौलत मुंबई ने यह स्कोर बनाया. 224 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी विदर्भ की टीम 105 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. जिससे दूसरी पारी में मुंबई को 119 रन की बढ़त मिल गई.
119 रनों की बढ़त के साथ खेलने उतरी मुंबई की टीम के खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 418 रन बनाए. पहली पारी में नाकाम रहे अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान ने बेहतरीन पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 73 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदों का सामना करते हुए 95 रन की पारी खेली. सरफराज खान के भाई मुशीर खान का भी इस पारी में जलवा देखने को मिला उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 136 रन ठोके जिसमें 10 चौके शामिल थे.
मुशीर ने पहली पारी में 36 रन बनाए थे. इन बल्लेबाजों के अलावा शम्स मुलानी ने भी 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी. मुंबई की दूसरी पारी में हर्ष दुबे ने 5 विकेट हॉल लिया. जब्कि यश ठाकुर ने 3 और आदित्य ठाकरे और अमन मोखाड़े ने एक विकेट झटका. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके.
मुंबई के दूसरी पारी में 418 रन बनने के बाद विदर्भ को जीत के लिए 538 रनों की जरूरत थी. जिसके जवाब में टीम 368 रन पर ऑलआउट हो गई. विदर्भ की तरफ से कप्तान और विकेटकीपर अक्षय वाडकर ने 102 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं हर्ष दुबे ने 65 और करुण नायर ने 74 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका. अथार्वे टायडे ने 32, ध्रुव शोरे ने 28, अमन मोखाडे 32, यश राठोड 7, आदित्य 3, यश ठाकुर 6 उमेश यादव 6 रन बनाकर आउट हुए.
मुंबई की तरफ से तनुष कोटियान ने 4, मुशीर खान और तुषार देशपांडे ने 2-2 और शम्स मुलानी और धवल कुलकर्णी को एक-एक विकेट हासिल हुई.