नई दिल्ली:रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है, जहां 42 बार की रणजी विजेता मुंबई को जम्मू-कश्मीर के हाथों हार मिली है. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे स्टार्स से भरी मुंबई की टीम को जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट से हार दिया है.
जम्मू-कश्मीर ने मुंबई को 5 विकेट से हराया
मुंबई और जम्मू-कश्मीर के बीच 23 जनवरी से 4 दिवसीय मैच शुरू हुआ था. मुंबई ने पहली पारी में 120 रन बनाए. इसके जवाब में जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में 206 रन बनाए और मुंबई पर 86 रनों की बढ़त हासिल कर ली. मुंबई दूसरी पारी में 290 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और जम्मू-कश्मीर को जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य मिला. इस लक्ष्य का पीछा जम्मू-कश्मीर ने 5 विकेट खोकर 207 रन कर लिया. इसके साथ ही मुंबई को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया.
रोहित-यशस्वी का फ्लॉप शो बना हार की वजह
इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार टेस्ट जोड़ी पूरी तरह से फ्लॉप रही, जो मुंबई हार की वजह बना. इस दोनों के अलावा बाकी के बल्लेबाज भी उतना योगदान नहीं कर पाए, जिसके चलते उन्हें 5 विकेट से हार मिली. रोहित ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी 28 रन बनाए. जायसवाल ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 26 रन बनाए.