नई दिल्ली: आज का दिन हर भारतीय के लिए खास है. आयोध्या में आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है. इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए देश और दुनिया की कई बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची हैं. अयोध्या में आज क्रिकेटर्स का भी जमावड़ा लगा है. इसके साथ ही अलग-अलग खेलों से संबधित खिलाड़ी भी वहां पहुंच चुके हैं. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए खेल जगत के कई बड़े-बड़े सितारों को आमंत्रण मिला था. अब इस समारोह कौन-कौन से खिलाड़ी पहुंच चुके हैं इस बारे में हम आपको बताने वाले हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए क्रिकेट के भगवान और भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अयोध्या पहुंच चुके हैं.
विराट कोहली भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए हैदराबाद से अयोध्या पहुंच चुके हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या रविंद्र जडेजा भी पहुंच चुके हैं.
भारतीय टीम के पूर्व कोच और क्रिकेटर अनिल कुंबले भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच गए हैं.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज भी पहुंच चुकी हैं.
भारतीय बैटमिंटन प्लेयर साइन नेहवाल भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंच चुकी हैं.
इन खिलाड़ियों को मिला आमंत्रण
क्रिकेटर - सचिन तेंदुलकर
क्रिकेटर - कपिल देव
क्रिकेटर - सुनील गावस्कर
क्रिकेटर - महेंद्र सिंह धोनी
क्रिकेटर - विराट कोहली
क्रिकेटर - सौरव गांगुली
क्रिकेटर - अनिल कुंबले
क्रिकेटर - वीरेंद्र सहवाग