नई दिल्ली:भारत के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पुष्टि की है कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाला टी20 विश्व कप इस पद पर उनका आखिरी कार्यकाल होगा. उन्होंने यह भी साफ कहा है कि वे इस पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं करेंगे. आयरलैंड के खिलाफ भारत के विश्व कप के पहले मैच से पहले मीडिया बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अपने कोचिंग टेन्योर के हर पहलू का भरपूर आनंद लिया.
राहुल द्रविड़ का बयान
आयरलैंड के खिलाफ भारत के विश्व कप के पहले मैच से राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह विश्व कप उनके लिए खास होने वाला है. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'हर टूर्नामेंट महत्वपूर्ण होता है.'
राहुल द्रविड़ ने कहा, 'मैंने बतौर कोच भारत के लिए जितने भी मैच में काम किए है, वे मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण रहे हैं. मेरे लिए, यह कोई अलग बात नहीं है, क्योंकि यह मेरा आखिरी मैच होगा. मुझे यह काम करना बहुत पसंद है. मुझे भारत के लिए कोच के रूप में काम करना बहुत पसंद है. मुझे लगता है कि यह वाकई एक खास काम है. मुझे इस टीम के साथ काम करने में मजा आया. यह काम करने वाले लड़कों का एक शानदार ग्रुप है.'