शहडोल। अभी हाल ही में भारतीय पुरुष टीम ने T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती और पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया है. वहीं, भारतीय महिला टीम भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. भारत में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम ने कमाल का खेल दिखाया. भारतीय महिला टीम के सीनियर खिलाड़ी तो कमाल कर ही रहे हैं. साथ ही युवा खिलाड़ियों ने भी मैच विनिंग प्रदर्शन किया. बीते 9 जुलाई को सीरीज का आखिरी T20 मैच खेला गया. यहां पूजा वस्त्रकार ने कमाल की गेंदबाजी की और करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने खेल से दिखा दिया कि भारतीय महिला टीम के लिये झूलन गोस्वामी का बेस्ट अपडेटेड रिप्लेसमेंट वही हैं.
टी-20 में पूजा का कमाल
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज का आखिरी T20 मैच चेन्नई में खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से करारी हार दी. टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले गेंदबाजी किया और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 84 रन पर ढेर कर दिया. जिसमें भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने कमाल का प्रदर्शन किया. महज 3.1 ओवर की गेंदबाजी में चार विकेट हासिल किया. जिसमें महज 13 रन खर्च किए.
पूजा वस्त्रकार के करियर का बेस्ट प्रदर्शन
पूजा वस्त्रकार ने इस पूरे T20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. पूजा वस्त्रकार ने तीन मैच में 8 विकेट हासिल किये. इस दौरान इनकी इकॉनमी 6.53 की रही, और इस T20 सीरीज में हाईएस्ट विकेट टेकर भी रहीं. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया. वहीं आखिरी T20 मैच में अपनी बेस्ट गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी बनी. पूजा वस्त्रकार के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. अब उनकी गेंदबाजी का हर कोई लोहा मान रहा है.
झूलन गोस्वामी की अपडेटेड रिप्लेसमेन्ट पूजा
एक दौर था जब भारतीय महिला टीम से झूलन गोस्वामी की तूती बोलती थी और उनकी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाज दहशत खाते थे. जब झूलन गोस्वामी ने संन्यास लिया तो उनके अपडेटेड रिप्लेसमेंट के तौर पर शहडोल की पूजा वस्त्रकार का भारतीय महिला टीम में चयन हुआ. पूजा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. झूलन की अपडेटेड रिस्प्लेसमेंट इसलिए क्योंकि पूजा वस्त्रकार गेंदबाजी तो अच्छी कर ही रही हैं. साथ ही बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं, मतलब भारतीय महिला टीम के लिए एक बेस्ट ऑलराउंडर हैं.
तीनों फॉर्मेट में पूजा ने गेंद से किया कमाल
अभी हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में पूजा वस्त्रकार को जब जहां जो मौका मिला चाहे बल्लेबाजी की बात करें या गेंदबाजी की उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. पूजा वस्त्रकार ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया और बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने भी पूजा वस्त्रकार को नई गेंद से गेंदबाजी करने का भरपूर मौका दिया और उन्होंने इसका जमकर फायदा भी उठाया. टीम के लिए कई अहम मौके पर विकेट निकाले.
गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बेतहर