मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया को झूलन का रिप्लेसमेंट मिला, पूजा के तूफान में उड़ी साउथ अफ्रीका, तीनों फॉर्मेट में कमाल - Pooja Vastrakar Best Performance - POOJA VASTRAKAR BEST PERFORMANCE

भारत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए घरेलू सीरीज में पूजा वस्त्रकार ने अपने प्रदर्शन से लोहा मनवा दिया है. बीते 9 जुलाई को सीरीज के आखिरी T20 मैच में पूजा वस्त्रकार ने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया है. खेल प्रशंसक उन्हें झूलन गोस्वामी का बेस्ट अपडेटेड रिप्लेसमेंट बता रहे हैं.

POOJA VASTRAKAR BEST PERFORMANCE
पूजा वस्त्रकार ने नई गेंद से किया कमाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 6:59 PM IST

Updated : Jul 12, 2024, 5:29 PM IST

शहडोल। अभी हाल ही में भारतीय पुरुष टीम ने T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती और पूरी दुनिया को अपना लोहा मनवाया है. वहीं, भारतीय महिला टीम भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. भारत में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारतीय महिला टीम ने कमाल का खेल दिखाया. भारतीय महिला टीम के सीनियर खिलाड़ी तो कमाल कर ही रहे हैं. साथ ही युवा खिलाड़ियों ने भी मैच विनिंग प्रदर्शन किया. बीते 9 जुलाई को सीरीज का आखिरी T20 मैच खेला गया. यहां पूजा वस्त्रकार ने कमाल की गेंदबाजी की और करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने खेल से दिखा दिया कि भारतीय महिला टीम के लिये झूलन गोस्वामी का बेस्ट अपडेटेड रिप्लेसमेंट वही हैं.

पूजा वस्त्रकार की गेंजबाजी के आगे लड़खड़ाई साउथ अफ्रीका (ETV Bahat)

टी-20 में पूजा का कमाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे सीरीज का आखिरी T20 मैच चेन्नई में खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से करारी हार दी. टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले गेंदबाजी किया और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 84 रन पर ढेर कर दिया. जिसमें भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर गेंदबाज पूजा वस्त्रकार ने कमाल का प्रदर्शन किया. महज 3.1 ओवर की गेंदबाजी में चार विकेट हासिल किया. जिसमें महज 13 रन खर्च किए.

पूजा ने नई गेंद से किया बेस्ट प्रदर्शन (ETV Bharat)

पूजा वस्त्रकार के करियर का बेस्ट प्रदर्शन

पूजा वस्त्रकार ने इस पूरे T20 सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया. पूजा वस्त्रकार ने तीन मैच में 8 विकेट हासिल किये. इस दौरान इनकी इकॉनमी 6.53 की रही, और इस T20 सीरीज में हाईएस्ट विकेट टेकर भी रहीं. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया. वहीं आखिरी T20 मैच में अपनी बेस्ट गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी बनी. पूजा वस्त्रकार के इस प्रदर्शन ने एक बार फिर से उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. अब उनकी गेंदबाजी का हर कोई लोहा मान रहा है.

झूलन गोस्वामी की अपडेटेड रिप्लेसमेन्ट पूजा

एक दौर था जब भारतीय महिला टीम से झूलन गोस्वामी की तूती बोलती थी और उनकी गेंदबाजी से दुनिया भर के बल्लेबाज दहशत खाते थे. जब झूलन गोस्वामी ने संन्यास लिया तो उनके अपडेटेड रिप्लेसमेंट के तौर पर शहडोल की पूजा वस्त्रकार का भारतीय महिला टीम में चयन हुआ. पूजा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. झूलन की अपडेटेड रिस्प्लेसमेंट इसलिए क्योंकि पूजा वस्त्रकार गेंदबाजी तो अच्छी कर ही रही हैं. साथ ही बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं, मतलब भारतीय महिला टीम के लिए एक बेस्ट ऑलराउंडर हैं.

खेल प्रशंसक पूजा वस्त्रकार के खेल के हुए दिवाने (ETV Bharat)

तीनों फॉर्मेट में पूजा ने गेंद से किया कमाल

अभी हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में पूजा वस्त्रकार को जब जहां जो मौका मिला चाहे बल्लेबाजी की बात करें या गेंदबाजी की उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. पूजा वस्त्रकार ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए टेस्ट वनडे और T20 तीनों फॉर्मेट के क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया और बेहतरीन प्रदर्शन किया. इस मैच में भारतीय महिला टीम ने भी पूजा वस्त्रकार को नई गेंद से गेंदबाजी करने का भरपूर मौका दिया और उन्होंने इसका जमकर फायदा भी उठाया. टीम के लिए कई अहम मौके पर विकेट निकाले.

गेंद के बल्लेबाजी में भी पूजा ने किया कमाल (ETV Bharat)

गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी बेतहर

भारतीय महिला टीम लगातार पूजा वस्त्रकार को मौके दे रही है तो वहीं पूजा वस्त्रकार भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. मैच दर मैच बड़ी खिलाड़ी बनती जा रही हैं और टीम के लिए मैच जीतने में अहम योगदान दे रही हैं. उनके इसी प्रदर्शन को देखकर अब लोग उन्हें झूलन गोस्वामी के रिप्लेसमेंट मानने लगे हैं. उनका कहना है कि पूजा झूलन गोस्वामी की अपडेटेड रिप्लेसमेंट है. ये गेंदबाजी तो कर ही लेती हैं साथ ही बल्लेबाजी में भी माहिर है, जो टीम के काफी काम आएंगी.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में बेस्ट प्रदर्शन (ETV Bharat)

मैच दर मैच निखर रहा खेल

देखा जाए तो पूजा वस्त्रकार का खेल मैच दर मैच निखरता जा रहा है. जितना अनुभव उनके पास आता जा रहा है. वो एक खतरनाक खिलाड़ी बनती जा रही हैं, और भारतीय महिला टीम भी उन्हें भरपूर मौके दे रही है. जिससे वो टीम के लिए एक मैच विनर खिलाड़ी बन सकें और इस मौके को भुनाने में पूजा भी कड़ी मेहनत कर रही हैं. पूजा वस्त्रकार के प्रदर्शन पर नजर डालें तो अब तक पांच टेस्ट मैच में 15 विकेट हासिल किये हैं. वहीं 33 वनडे मैचों में 27 विकेट निकाले हैं. 66 T20 मैचों में 53 विकेट झटके हैं. इतना ही नहीं इस दौरान पूजा वस्त्रकार ने अपने करियर में चार वनडे अर्धशतक भी लगा चुकी हैं.

ये सीरीज करियर का टर्निंग पॉइंट

पूजा वस्त्रकार के शुरुआती कोच आशुतोष श्रीवास्तव बताते हैं कि "साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई ये सीरीज पूजा के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट होगा, क्योंकि जिस तरह के प्रदर्शन का इतने सालों से वह इंतजार कर रहीं थी. उससे भी अच्छा प्रदर्शन किया. आने वाले समय में एशिया कप की बात करें या T20 वर्ल्ड कप की बात करें, जो बड़े टूर्नामेंट हैं, वो टीम के लिए एक बड़ी मैच विनर साबित होंगी, इस बार सीरीज में उनका टेस्ट हो वनडे हो T20 हो बतौर लीड गेंदबाज के तौर पर इस्तेमाल किया गया. नए बाल से गेंदबाजी कराई गई और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. पूजा आगे जाकर और खतरनाक खिलाड़ी बनेंगी. पूरी दुनिया में उनका डंका बजेगा.

यहां पढ़ें...

शहडोल की पूजा का बांग्लादेश में धूम धड़ाका, T20 महिला वर्ल्ड कप में इंडिया का तुरुप का इक्का

पूजा वस्त्रेकर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल, चटकाए चार विकेट

शहडोल की रहने वाली हैं पूजा

बता दें कि पूजा वस्त्रकार मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली हैं. यहीं से उन्होंने क्रिकेट का ककहरा सीखा है. शुरुआती क्रिकेट शहडोल से ही खेली हैं. मध्य प्रदेश की टीम और इसी तरह उनके खेल का कारवां भारतीय महिला टीम तक पहुंच गया. आज भारतीय महिला टीम से खेलते हुए पूरी दुनिया में वो अपने खेल का जलवा बिखेर रही हैं. जिस तरह का प्रदर्शन कर रही हैं उससे अब उनकी हर ओर तारीफ हो रही है. उम्मीद है कि आगे इसी तरह से पूजा शहडोल का नाम रोशन करती रहेंगी.

Last Updated : Jul 12, 2024, 5:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details