Watch: पीएम मोदी की गोल्ड मेडलिस्ट नवदीप के साथ मुलाकात वायरल, आप भी तारीफ करने पर हो जाएंगे मजबूर - PM Modi gesture Viral - PM MODI GESTURE VIRAL
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नवदीप के साथ एच वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में पीएम मोदी का Gesture देखकर आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...
नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में भाग लेने वाले एथलीटों से आज मुलाकात की. पीएम मोदी ने टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ एक उपयोगी बातचीत की. इन सब बातों के बीच पीएम मोदी की मुलाकात की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उसने सभी का दिल जीत लिया.
पीएम मोदी ने पुरुषों की भाला फेंक F41 में स्वर्ण पदक विजेता नवदीप सिंह से भी मुलाकात की, जिन्होंने पीएम मोदी को एक टोपी भी भेंट की. मजे की बात यह है कि जब नवदीप ने उन्हें टोपी पहनाने की इच्छा जताई, तो मोदी ने उनकी इच्छा पूरी करने के लिए नीचे बैठ गए.
पैरालंपिक में 47.32 मीटर लंबा भाला फेंकने के बाद नवदीप के आक्रामक जश्न मनाया था. पीएम मोदी ने इस पर भी उनसे खुलकर बात की. इसके बाद पीएम मोदी ने नवदीप को जर्सी पर ऑटोग्राफ भी दिया. नवदीप सिंह ने पीएम मोदी से बातचीत के दौरान कहा, 'पिछली बार मैं चौथे स्थान पर रहा था और इसलिए मैंने अपने थ्रो के बाद आक्रामक तरीके से जश्न मनाया. उसके बाद उन्होंने कहा, 'मैंने पेरिस जाने से पहले आपसे पदक जीतने का वादा भी किया था. सभी खुश हैं कि मैंने पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया.
बता दें, नवदीप का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जब कोच ने उन्हें बताया था कि उन्होंने 47 मीटर लंबा भाला फेंका है तब उन्होंने अपने कोच से अपनी मां की कसम खाने को कहा था, नवदीप ने अपने थ्रो के साथ रजत पदक हासिल किया था, क्योंकि ईरान के सादेग बेत सयाह ने 47.64 मीटर लंबा भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था.
हालांकि, रिकॉर्ड तोड़ने वाले थ्रो के बाद ईरान के एथलीट को उनकी आपत्तिजनक हरकतों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके कारण नवदीप का रजत पदक स्वर्ण में बदल गया, जो पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत का 29वां और आखिरी पदक भी साबित हुआ.