दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विनेश फोगाट ने ओलंपिक में बिखेरा जलवा, सेमीफाइनल के लिए किया क्वालिफाई - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Wrestling : भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना जलवा बिखेरते हुए महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है.

vinesh phogat
विनेश फोगाट (AP Photo)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 6, 2024, 4:21 PM IST

Updated : Aug 6, 2024, 4:57 PM IST

पेरिस (फ्रांस) :भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना जलवा बिखेरते हुए महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. क्वार्टरफाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया.

विनेश फोगाट सेमीफाइनल में पहुंची
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से मात दी. इस जीत के साथ ही विनेश ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पूरे मुकाबले में भारतीय पहलवान अपनी प्रतिद्वंदी पर भारी नजर आई को 2-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की. बीच में की हुई कुछ गलतियों को छोड़कर विनेश ने पूर्व विश्व चैंपियन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टरफाइनल बाउट को 7-5 से अपने नाम कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.

रात 10:25 बजे होगा सेमीफाइनल
भारत की स्टाक पहलवान विनेश फोगाट का महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 10:25 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले में उनका सामना पैन अमेरिकन गेम्स की मौजूदा चैंपियन हैं, क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से होगा.

मेडल जीतने से सिर्फ 1 जीत दूर
भारत के 140 करोड़ देशवासियों की पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने की सबसे बड़ी उम्मीद, स्टार पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में अपने तीसरे ओलंपिक में पदक जीतने से अब सिर्फ एक जीत दूर हैं. आज रात को खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में अगर विनेश क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को हरा देती हैं तो वह भारत के लिए सिल्वर मेडल पक्का कर लेंगी.

क्वार्टरफाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन को चटाई धूल
इससे पहले भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के राउंड ऑफ 16 मुकाबले में टोक्यो 2020 चैंपियन जापान की यूई सुसाकी को 3-2 से हराकर कमाल कर दिया. यह जीत इसलिए खास थी क्योंकि जापान की यूई सुसाकी न केवल मौजूदा ओलंपिक चैंपियन हैं, बल्कि वह इस श्रेणी में 3 बार की वर्ल्ड चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन भी हैं.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Aug 6, 2024, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details