पेरिस (फ्रांस) :भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपना जलवा बिखेरते हुए महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. क्वार्टरफाइनल में विनेश ने यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से हराया.
विनेश फोगाट सेमीफाइनल में पहुंची
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को 7-5 से मात दी. इस जीत के साथ ही विनेश ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. पूरे मुकाबले में भारतीय पहलवान अपनी प्रतिद्वंदी पर भारी नजर आई को 2-0 की बढ़त के साथ शानदार शुरुआत की. बीच में की हुई कुछ गलतियों को छोड़कर विनेश ने पूर्व विश्व चैंपियन के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और क्वार्टरफाइनल बाउट को 7-5 से अपने नाम कर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया.
रात 10:25 बजे होगा सेमीफाइनल
भारत की स्टाक पहलवान विनेश फोगाट का महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती का सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 10:25 बजे खेला जाएगा. इस मुकाबले में उनका सामना पैन अमेरिकन गेम्स की मौजूदा चैंपियन हैं, क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज से होगा.