पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 को न केवल खेल गतिविधियों के लिए याद किया जाएगा, बल्कि इसने मैदान के बाहर भी कुछ भावनात्मक पलों को जन्म दिया है. बुधवार को फ्रांसीसी एथलीट एलिस फिनोट ने ऐसे पलों की लिस्ट में अब नाम भी जोड़ लिया, जब उन्होंने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में चौथे स्थान पर रहने के बाद अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज किया. धावक ने 8:58.67 का समय लिया और नया यूरोपीय रिकॉर्ड बनाया. पहली बार ओलंपियन बनने वाली यह खिलाड़ी सिर्फ तीन सेकंड से पोडियम फिनिश से चूक गई.
फिनोट ने अपने बॉयफ्रेंड को किया प्रपोज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, 32 वर्षीय फिनोट रेस खत्म करने के बाद स्टैंड की ओर भागती हुई दिखाई दे रही थी, जहां उसका बॉयफ्रेंड बैठा हुआ था. ऐसा लग रहा था कि उसकी नेमप्लेट पर एक तरह की पिन लगी हुई थी, जिसे उसने अपने बॉयफ्रेंड को प्रपोज करने के लिए निकाला. इसके बाद फ्रांसीसी एथलीट अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एक घुटने पर बैठ गई. उसके बॉयफ्रेंड ने उसका प्रपोजल स्वीकार कर लिया और दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया.