रणधीर सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी का जताया आभार, कहा- 'ओलंपिक खिलाड़ियों को सरकार कर रही है पूरा सपोर्ट' - Paris Olympics 2024
Paris Olympics 2024 : भारत के 117 एथलीट पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा ले रहे हैं. एशिया की ओलंपिक काउंसिल के एक्टिंग प्रेसिडेंट राजा रणधीर सिंह ने एथलीटों के सपोर्ट करने के लिए पीएम मोदी का अभार जताया है. पढ़िए पूरी खबर...
राजा रणधीर सिंह और पीएम नरेंद्र मोदी (IANS and ANI PHOTOS)
नई दिल्ली: एशिया की ओलंपिक काउंसिल के एक्टिंग प्रेसिडेंट राजा रणधीर सिंह ने कहा है कि सरकार द्वारा अब खिलाड़ियों को हर संभव तरीके से सहायता दी जा रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय जाता है.
रणधीर सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि, ओलंपिक में सरकार द्वारा जो सपोर्ट मिल रही है, वह कमाल की बात है. मेरी खुद की बेटी शूटिंग इवेंट खेलती है. जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व्यक्तिगत स्तर पर खिलाड़ियों के साथ शामिल होते हैं, उनके जीतने पर बधाई देते हैं, यह बड़ी प्रेरणा है. इससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है और देश के लिए खेलने की अहमियत बढ़ जाती है.
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो चुकी है. भारत ने अपने 117 खिलाड़ियों के दल को ओलंपिक में भाग लेने के लिए भेजा है. देश को इस बार पदक की संख्या 10 या उससे ऊपर करने की उम्मीद है. भारत का ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक में रहा है, जहां पर भारत ने एक गोल्ड मेडल समेत 7 पदक जीतने में सफलता हासिल की थी.
भारत के लिए 27 जुलाई को आधिकारिक तौर पर पेरिस ओलंपिक की शुरुआत हो गई है. भारत की शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन राउंड में तीसरा स्थान हासिल करके फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि इससे पहले भारत को 10 मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम क्वालीफिकेशन में निराशा हाथ लगी थी.
इस इवेंट में संदीप सिंह और इलावेनिल वालारिवन 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए. रमिता जिंदल-अर्जुन बबूता क्वालिफिकेशन में छठे स्थान पर रहे. इसके अलावा 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन में भारत के सरबजोत सिंह नौवें स्थान पर रहे और फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए. इसी इवेंट में अर्जुन चीमा 574 के कुल स्कोर के साथ 18वें स्थान पर रहे और बाहर हो गए. रोइंग में बलराज पंवार हीट्स में चौथे स्थान पर रहे और वह रविवार को रेपचेज में हिस्सा लेंगे. मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बना ली है.