नई दिल्ली : खेलों का महाकुंभ ओलंपिक खेलों का एक ऐसा शिखर है, जहां एथलीट वैश्विक मंच पर चमकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं. इस मंच पर हालांकि एक एथलीट जो सभी से आगे निकल गया है, वह है अमेरिका के पूर्व तैराक माइकल फेल्प्स, जिनके नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसकी बराबरी कोई नहीं कर सकता, वह है उनके द्वारा जीते गए 28 ओलंपिक पदक. इसमें 23 गोल्ड, 3 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. जो फेल्प्स को इतिहास का अब तक का सबसे महान ओलंपियन बनाता हैं.
सबसे महान ओलंपियन माइकल फेल्प्स
अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स यकीनन अब तक के सबसे महान ओलंपियन हैं. कुछ लोग तर्क दे सकते हैं कि उसैन बोल्ट, कार्ल लुईस या नादिया कोमनेसी का दावा है. लेकिन पदकों की संख्या के मामले में, एक स्पष्ट विजेता माइकल फेल्प्स हैं.
162 देशों से ज्यादा अकेले ने जीते गोल्ड मेडल
फेल्प्स के पास 23 स्वर्ण के साथ कुल 28 पदक हैं. उनके 23 स्वर्ण पदक उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वियों की संख्या से दोगुने से भी ज्यादा हैं. वहीं, उनके स्वर्ण पदकों की संख्या दुनिया के 162 देंशों द्वारा ओलंपिक में जीते गए स्वर्ण पदकों की संख्या से भी ज्यादा है. उदाहरण से समझें तो भारत ने ओलंपिक इतिहास में अभी तक कुल 10 गोल्ड मेडल जीते हैं, जो फेल्प्स द्वारा जीते गए 23 स्वर्ण के आधे से भी कम हैं.