दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जानिए किन खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में भारत को दिलाया पदक, बने ये बड़े रिकॉर्ड - Paris Olympics 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अभी तक 6 पदक हासिल किए है. इसके अलावा कुछ खेलों में भारत ने अभूतपूर्व प्रदर्शन भी किया है. जानिए कौन हैं पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ी और इस साल क्या रिकॉर्ड बने. पढ़ें पूरी खबर....

Paris Olympics 202
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा (IANS PHOTO)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 10, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 6:39 PM IST

नई दिल्ली :पेरिस ओलंपिक 2024 का आज आखिरी दिन है. भारत ने इस साल पेरिस ओलंपिक में टोक्यो ओलंपिक से भी कम पदक जीतकर निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इस साल भारत ने 117 खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक भेजे थे लेकिन, उनमें से भारत के सिर्फ 6 खिलाड़ी ही पदक जीत पाए हैं बाकि खिलाड़ियों का निराशजनक प्रदर्शन देखने को मिला है.

मनु भाकर
पेरिस ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली शूटर मनुभाकर ही है. मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर भारत का खाता खोला. इसके बाद मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में कांस्य पदक जीता. इसके साथ ही वह एक ही ओलंपिक में भारत के लिए दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी हो गई हैं.

सरबजोत सिंह
भारत के लिए दूसरा मेडल जीतने वाले सरबजोत सिंह है. सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित इवेंट में कांस्य पदक हासिल किया. वह मनु भाकर के साथ जोड़ी में पदक जीतने वाले शूटर हैं. सरबजोत सिंह का यह पहला ओलंपिक था.

स्वप्निल कुसाले
पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले भारत के लिए तीसरा मेडल जीतने वाले खिलाड़ी थे. स्वप्निल ने भारत के लिए 50 मीटर 3पी में सटीक निशाना लगाते हुए कांस्य पदक हासिल किया. इसके साथ ही स्वप्निल 50 मीटपर 3पी स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय शूटर भी बन गए हैं. इससे पहले किसी ने इस स्पर्धा में पदक हासिल नहीं किया.

भारतीय हॉकी टीम
पेरिस ओलंपिक में भारत को चौथा पदक दिलाने वाली भारतीय हॉकी टीम है. भारत ने सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ हार के बाद ब्रॉन्ज मेडल इवेंटे में स्पेन को 2-1 से मात दी. इसके साथ ही भारत ने 52 साल ओलंपिक में लगातार 2 मेडल जीतने के रिकॉर्ड को दोहराया है. भारत ने ओलंपिक में अब तक 4 कांस्य पदक और 8 सिल्वर पदक जीते हैं.

नीरज चोपड़ा
पेरिस ओलंपिक में भारत को एकमात्र सिल्वर मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ही है. नीरज ने भाला फेंक में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को पांचवा पदक दिलाया है. नीरज टोक्यो ओलंपिक के पदक को तो बरकरार रख पाए हैं लेकिन वह गोल्ड को बरकरार नहीं रख पाए और पाकिस्तान के अरशद नदीम के रिकॉर्ड थ्रो के आगे सिर्फ सिल्वर पदक ही हासिल कर पाए.

अमन सहरावत
पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए छठा पदक अमन सहरावत ने जीता. अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में कांस्य पदक जीतकर कुश्ती के सूखे को खत्म कर दिया. अमन 21 साल 24 दिन की उम्र में पेरिस में मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बने. अमन का यह पहला ओलंपिक था जहां उन्होंने पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया.

पेरिस ओलंपिक में भारत के रिकॉर्ड

  • नीरज चोपड़ा ओलंपिक में लगातार 2 पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट बने.
  • अमन सहरावत ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के सबसे कम उम्र के पदक विजेता बने, (21 साल और 24 दिन)
  • 52 साल बाद भारत ने पुरुष हॉकी में लगातार दो ओलंपिक पदक जीते.
  • लक्ष्य सेन ओलंपिक खेलों में सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी बने
  • पेरिस 2024 में शूटिंग में तीन पदक जीतने के बाद, भारत ने ओलंपिक के संस्करण में किसी एक खेल में सर्वाधिक मेडल जीते.
  • मणिका बत्रा ओलंपिक में सिंगल्स इवेंट में प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं.
  • मनु भाकर ने ओलंपिक के एक संस्करण में दो पदक जीते.
  • मनु भाकर ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर बनीं.
  • मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने ओलंपिक में भारत का पहला शूटिंग टीम पदक जीता
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर ने किया विनेश फोगाट का समर्थन, कहा- 'वो सिल्वर मेडल की हकदार हैं'
Last Updated : Aug 10, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details