पेरिस ओलंपिक 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की पहले मैच में न्यूजीलैंड से होगी टक्कर, जानिए शेड्यूल - भारतीय पुरुष हॉकी टीम
हॉकी प्रतियोगिता के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ये टूर्नामेंट 27 से लेकर 9 जुलाई तक चलने वाला है. भारत की टीम पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलने वाली है.
लुसाने (स्विट्जरलैंड):अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम ने गुरुवार को ओलंपिक हाउस में आयोजित एक समारोह के दौरान हॉकी प्रतियोगिता के लिए पेरिस ओलंपिक 2024 कार्यक्रम का अनावरण किया. ये टूर्नामेंट 27 जुलाई से 9 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. भारतीय पुरुष हॉकी टीम 27 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगी.
बता दें कि चौथे स्थान पर मौजूद भारतीय पुरुष टीम को पूल बी में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम (विश्व नंबर 2), ऑस्ट्रेलिया (विश्व नंबर 5), अर्जेंटीना ( विश्व नंबर 7), न्यूजीलैंड (विश्व नंबर 10) और आयरलैंड (विश्व नंबर 12) के साथ रखा गया है.इसके साथ पूल ए में नीदरलैंड, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, ग्रेट ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका की टीम को रखा गया है.
भारत पहले मैच में 27 जुलाई को न्यूजीलैंड, 29 जुलाई को अर्जेटीना और 30 जुलाई को आयरलैंड, 1 अगस्त को मौजूदा चैंपियन बेल्जियम और अगले दिन यानि 2 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक 2020 के रजत पदक विजेता ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. रांची में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में बर्थ सुरक्षित करने में विफल रहने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम पेरिस 2024 ओलंपिक में भाग नहीं लेगी.
आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज में सभी टीमें एक दूसरे से एक-एक बार खेलेंगी. इस के बाद हर ग्रुप से टॉप चार टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. हॉकी मैच फ्रांस की राजधानी पेरिस में कोलंबस के यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस टूर्नामेंट में महिला टीमें में खेलती हुई नजर आएंगी. पुरुष और महिला दोनों हॉकी टूर्नामेंट 27 जुलाई को शुरू होंगे. बता दें कि दोनों टूर्नामेंटों में लीग चरण 3 अगस्त तक खेले जाएंगे, इसके बाद 4 अगस्त से नॉकआउट मैच शुरू होंगे. पुरुषों के फाइनल मैच 8 अगस्त को खेले जाएंगे, इसके बाद 9 अगस्त को महिलाओं के फाइनल मैच खेले जाएंगे.