पेरिस (फ्रांस) : भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेरिस ओलंपिक में पहली हार का सामना करना पड़ा है. गुरुवार को खेले गए पूल-बी के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन बेल्जियम ने 2-1 से मात दी. बेल्जियम की ओर से थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (33वें मिनट) और जॉन-जॉन डोहमेन (44वें मिनट) में गोल किए. वहीं भारत की ओर से एकमात्र गोल अभिषेक ने 18वें मिनट में किया.
भारतीय हॉकी टीम की पहली हार
यह पेरिस ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की पहली हार है. टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने पेरिस में अपने पिछले 3 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है. स्टार ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने अपने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था और आयरलैंड के खिलाफ उसे 2-0 से जीत मिली थी. वहीं, अर्जेंटीना के खिलाफ उसने 1-1 से ड्रॉ खेला था.
तीसरे हाफ में हाथ से फिसला मैच
बेल्जियम के खिलाफ मुकाबले में हाफ टाइम तक भारत ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई थी. भारत के स्टार फॉरवर्ड अभिषेक ने 18वें मिनट में गोल करके भारत को पहले हाफ में बढ़त दिलाई. हालांकि, भारत अपने बढ़त को बनाए रखने में नाकाम रहा. भारत के हाथ से मैच तीसरे क्वार्टर में फिसला क्योंकि बेल्जियम के थिब्यू स्टॉकब्रोक्स (33') और जॉन-जॉन डोहमेन (44') ने तीसरे क्वार्टर में गोल कर बेल्जियम को भारत से 2-1 से आगे कर दिया.