दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पेरिस ओलंपिक का हुआ धमाकेदार समापन, मनु-श्रीजेश ने लहराया तिरंगा, जानिए क्लोजिंग सेरेमनी में क्या रहा खास ? - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony : पेरिस ओलंपिक 2024 का अंत सोमवार को धमाकेदार क्लोजिंग सेरेमनी के साथ हो गया. इस क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का ध्वज मनु भाकर और पीआर श्रीजेश के हाथ में नजर आया तो वहीं, मशहूर हस्तियों में टॉम क्रूज और बिलि एलिश ने शानदार परफॉर्मेंस किया. पढ़िए पूरी खबर...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony
पेरिस ओलंपिक 2024 क्लोजिंग सेरेमनी (AP and ANI Photos)

By ETV Bharat Sports Team

Published : Aug 12, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 11:49 AM IST

पेरिस (फ्रांस) : पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन क्लोजिंग सेरेमनी के साथ हो चुका है. 3 सप्ताह तक चले इस रोमांचक ओलंपिक में काफी उतार चढ़ाव देखने के लिए मिले. यहां दुनिया भर के देशों के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेडल्स पर अपना कब्जा किया. पेरिस में 33वें ओलंपिक खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी काफी धमाकेदार रही और कई भव्य नजारे इस दौरान देखने के लिए मिले.

पेरिस ओलंपिक 2024 का हुआ समापन
11 अगस्त यानि सोमवार देर रात पेरिस में 33वें ओलंपिक खेलों का समापन हो गया है. आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का अंत अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष थॉमस बाक ने लॉस एंजिलिस के मेयर को ओलंपिक ध्वज सौंप कर कर दिया. इसके बाद लियोन मैरचेंड के साथ मिलकर कुछ एथलीट्स ने पेरिस ओलंपिक 2024 मशाल को बुझाकर खेलों का ऑफिशियल तौर पर अंत कर दिया. इस ओलंपिक अमेरिका और चीन ने 40-40 गोल्ड मेडल के साथ बाजी मारी है. तो वहीं सबसे ज्यादा रजत और कांस्य लेकर अमेरिका आगे रहा, जबकि भारत के 117 एथलीट्स के दल के साथ मेडल्स टैली में 6 मेडल्स के साथ सिर्फ 71वें स्थान पर रहा हैं.

मनु भाकर और पीआर श्रीजेश ने थामा भारत का तिरंगा
भारत की महिला शूटर मनु भाकर और हॉकी प्लेयर पीआर श्रीजेश स्टेडियम में भारत के तिरंगे के साथ नजर आए. इन दोनों के हाथों में भारत का तिंरगा गौरव के साथ लहरा रहा था. इस समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक श्रीजेश और मनु भाकर तिरंगे के साथ दिखाई दिए. उनके साथ भारत का बाकी दल भी नजर आया.

कलाकारों ने दिया शानदार परफॉर्मेंस
इस क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान कई कलाकारों ने परफॉर्मेंस दी और दर्शकों को रंगारंग कार्यक्रम का बेहतरीन आयोजन देखने के लिए मिला. इस दौरान ओलंपिक के पुनर्जन्म के बारें में भी बताया गया तो वहीं ओलंपिक रिंग्स की पूरी कहानी भी बताई गई. इस दौरान प्राचीन ग्रीस का सबसे पुराना गाना और अपोलो का भजन व पियानो भी कलाकारों के द्वारा प्ले किया गया. इस दौरान यूएस की गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन, पॉप सिंगर बिली एलिश और रैपर स्नूप डॉग ने रैप सॉन्ग गाकर दर्शकों को खुश कर दिया.

टॉम क्रूज ने ओलंपिक ध्वज को पहुंचाया लॉस एंजिलिस
अमेरिकी अभिनेता और फिल्म निर्माता टॉम क्रूज ने इस क्लोजिंग सेरेमनी में स्टंट परफॉर्म किया और बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के साथ साथ ही ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिलिस पहुंचाया, जहां पर 2028 ओलंपिक खेलों की आयोजन होने वाला हैं. क्रूज सिमोन बाइल्स और एलए के मेयर से ओलंपिक ध्वज लेकर एक प्लेन से जंप किया और फिर बाइक के जरिए ओलंपिक ध्वज को लेकर लॉस एंजिलिस पहुंचे और अमेरिका के महान धावक माइकल जॉनसन को ध्वज सौंपा दिया.

ये खबर भी पढ़ें :विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन पर बड़ा अपडेट, जानें कब आएगा CAS का फैसला ?
Last Updated : Aug 12, 2024, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details