हार के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर का गजब बयान, बोले- 'खुशी है कि हम हार गए', फैंस ने लिए जमकर मजे - Pak Player Happy With Lose
Champions one Day Cup : पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के पाक के दिग्गज प्लेयर बड़े अंतर से हार के बाद भी खुशी जाहिर करते हुए नजर आए. पढ़ें पूरी खबर...
पाकिस्तान के खिलाड़ी प्रैक्टिस के दौरान फाइल फोटो (ANI PHOTO)
नई दिल्ली : पाकिस्तान के क्रिकेट में आजकल क्रिकेट फैंस अपने खिलाड़ियों से नाराज है. क्योंकि, पाकिस्तान क्रिकेट और टीम आजकर अपने बुरे दौर से गुजर रहा है. चाहे वह टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए से हार हो या फिर अपने ही घर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से करारी हार. इन सबके बीच अगर घरेलू टूर्नामेंट में हार पर भी खुशी जताई जाए तो पाकिस्तानी फैंस आगबबूला होंगे ही.
ऐसा अक्सर नहीं होता कि आप किसी कप्तान को हार के बाद संतुष्टि व्यक्त करते हुए सुनें, लेकिन फैसलाबाद में आयोजित किए जा रहे पाकिस्तान के स्थानीय टूर्नामेंट चैंपियंस वन-डे कप में ऐसा ही हुआ. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के स्टार प्लेयर मोहम्मद हारिस की कप्तानी वाली स्टालियन्स को मोहम्मद रिजवान की अगुआई वाली मार्खोर्स के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा.
मारखोर्स ने स्टालियन के खिलाफ 20 ओवरों में 231 रन का लक्ष्य बनाया जिसके बाद मोहम्मद हारिस की स्टालियंस जवाब में, 105 रन पर ऑलआउट आउट हो गई. इसके बाद स्टालियंस के कप्तान मोहम्मद हारिस खुशी व्यक्त करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हम हार गए.
उन्होंने मैच के बाद एक सवाल को जवाब देते हुए कहा, 'कोई गलती नहीं हुई. हम जो चाह रहे थे. हम टीम की ताकत जांच रहे थे. हमने पहले मैच में टॉस जीता और बैटिंग की थी. आज हमने चेज किया. जिसकी हमें अपनी ताकत का पता चल जाए. वही हुआ. खुशी है कि हम हार गए. पहले मैच में हमने टॉस जीता और बैटिंग चुनी. आज हमने चेज किया, ताकि हम अपनी ताकत समझ सकें. बिल्कुल वैसा ही हुआ. हमें खुशी है कि हम हार गए.
यह टिप्पणी पाकिस्तान के फैंस को पसंद नहीं आई और उन्होंने मोहम्मद हारिस की जमकर क्लास लगाते हुए मजे लिए. एक यूजर ने लिखा इसलिए, शिक्षा जरूरी है. एक अन्य यूजर ने लिखा पहले शिक्षित कीजिए इनको उसके बाद क्रिकेट खिलाइए. इसके अलावा अन्य यूजर ने भी अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दी.