मेलबर्न : सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एड्रियन मन्नारिनो को हराकर 14वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है. दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जोकोविच ने 20वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी को हराकर रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपना 58वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में स्थान हासिल किया.
शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने एड्रियन मन्नारिनो को 6-0, 6-0, 6-3 से हराकर 14वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम आठ में जगह बना ली है.
20वीं वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी खिलाड़ी को हराकर दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी ने रोजर फेडरर के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए अपना 58वां ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में स्थान हासिल किया.