नई दिल्ली : सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने साल के पहले ग्रैंडस्लेम ओस्ट्रेलियन ओपन के शुरू होने से पहले एक बड़ा दावा करते हुए दुनिया भर में सनसनी मचा दी है. इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने दावा किया है कि ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 की पूर्व संध्या पर मेलबर्न में कुछ समय के लिए डिटेन किए जाने के दौरान उन्हें खाने में 'जहर' दिया गया था.
2022 में दिया गया था जहर
37 वर्षीय जोकोविच ने गुरुवार को GQ पत्रिका में छपे एक लंबे इंटरव्यू में बताया, 'मुझे कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. और मुझे एहसास हुआ कि मेलबर्न के उस होटल में मुझे कुछ ऐसा खाना खिलाया गया था, जिससे मुझे जहर मिला'.
कोविड वैक्सिन लेने से किया था मना
बता दें कि, ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 में भाग लेने के लिए पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी मेलबर्न पहुंचे थे. लेकिन, उन्होंने कोविड वैक्सिन लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उनका वीजा रद्द कर दिया था. इसके बाद उन्हें डीटेन कर एक होटल में रखा गया था, क्योंकि वे वहां रहने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहे थे. लेकिन, बाद में उन्हें ऑस्ट्रेलिया छोड़कर अपने देश वापस लौटना पड़ा था.