नई दिल्ली : स्टार भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाया था. तेज गेंदबाज ऑलराउंडर, बॉर्डर गावस्कर सीरीज की सबसे बड़ी खोजों में से एक बनकर उभरे. इस दौरे से घर लौटने के बाद वह भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने पहुंचे.
तिरुपति मंदिर में किए दर्शन
ऑस्ट्रेलिया में एक यादगार सीरीज के बाद रेड्डी पिछले हफ्ते भारत लौटे और सोमवार को उन्होंने तिरुपति मंदिर के दर्शन किए. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
घुटनों के बल चढ़ी सीढ़ियां
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने तिरुपति मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान उन्होंने मंदिर की अपनी यात्रा से कुछ अंश शेयर किए, जिसमें उन्हें भगवान का आभार प्रकट करते हुए घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते देखा जा सकता है.