हैदराबाद: मशहूर एक्टर नाना पाटेकर ने हाल ही में कहा था कि विराट कोहली उनके पसंदीदा खिलाड़ी हैं और जब वो जलदी आउट हो जाते हैं तो उनकी भूख खत्म हो जाती है. दरअसल नाना पाटेकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर विराट जल्दी आउट हो जाते हैं तो मुझे खाने का मन नहीं करता.
नाना पाटेकर ने क्रिकेट की तुलना सिनेमा से की
नाना पाटेकर ने इंटरव्यू के दौरान क्रिकेट की तुलना सिनेमा से भी की और कहा कि हमारी परीक्षाएं एक जैसी होती हैं, क्रिकेटरों का खेल पांच दिन चलता है, लेकिन हमारा खेल डेढ़ से दो साल तक चलता है और जनता इसका नतीजा तय करती है. बता दें कि नाना पाटेकर ने हाल ही में 'वनवास' नामक फिल्म में नज़र आए थे.
सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास नहीं किया और 9 पारियों में विराट केवल 190 रन ही बना सके थे. उनके खराब फार्म की वजह से अब सोशल मीडिया पर मजेदार मीम की झड़ी लग गई है. कुछ लोग तो इस बात से भी चिंतित थे कि क्या नाना ने विराट के आउट होने पर कुछ खाया है.
एक यूजर द्वारा शेयर किए गए मजेदार मीम में नाना को 'वेलकम' के एक सीन में दिखाया गया है और लिखा है,'क्या करु भूख का? कुछ खा भी तो नहीं खा सकता, विराट से प्यार जो करता हूं.' एक और ट्वीट में लिखा है, 'नाना पाटेकर के लिए नाश्ता नहीं. विराट कोहली फिर से 20 से नीचे चले गए.'