नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान से भले ही दूर हैं लेकिन उनकी लोकप्रयिता लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. धोनी को बड़े, बुजूर्ग और बच्चे हर ऐज ग्रुप के लोग उन्हें पसंद करते हैं. उनके फैंस देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पाए जाते हैं. उनको चाहने वालों को कोई कमी नहीं है. धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
धोनी ने नन्हें फैंस पर लुटाया प्यार
इस वीडियो में धोनी अपने नन्हें फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल धोनी रांची के तमार में स्थित प्रसिद्ध देवरी मंदिर में पहुंचे. धोनी अपनी बेटी जीवा के छठे जन्मदिन के अवसर पर मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे. इस दौरान जब वो अपनी गाड़ी से उतर कर मंदिर के लिए रास्ते में जा रहे थे. तब वहां पर उनका एक छोटो फैन मौजूद था. जो धोनी को देखकर इस्माल कर रहा था. इसी दौरान वहां एक छोटी सी लड़की भी थी जो धोनी की बड़ी फैन थी.