दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एमएस धोनी ने अपने नन्हें फैंस पर लुटाया प्यार, वीडियो में दिखा कैप्टन कूल का अनोखा अंदाज - IPL 2024

धोनी के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं लेकिन आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिस में वो अपने नन्हें फैंस को प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं.

MS Dhoni
एमएस धोनी

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 8, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान से भले ही दूर हैं लेकिन उनकी लोकप्रयिता लोगों के सिर चढ़कर बोलती है. धोनी को बड़े, बुजूर्ग और बच्चे हर ऐज ग्रुप के लोग उन्हें पसंद करते हैं. उनके फैंस देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी पाए जाते हैं. उनको चाहने वालों को कोई कमी नहीं है. धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

धोनी ने नन्हें फैंस पर लुटाया प्यार
इस वीडियो में धोनी अपने नन्हें फैंस का अभिवादन स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल धोनी रांची के तमार में स्थित प्रसिद्ध देवरी मंदिर में पहुंचे. धोनी अपनी बेटी जीवा के छठे जन्मदिन के अवसर पर मां दुर्गा का आर्शीवाद लेने के लिए मंदिर पहुंचे. इस दौरान जब वो अपनी गाड़ी से उतर कर मंदिर के लिए रास्ते में जा रहे थे. तब वहां पर उनका एक छोटो फैन मौजूद था. जो धोनी को देखकर इस्माल कर रहा था. इसी दौरान वहां एक छोटी सी लड़की भी थी जो धोनी की बड़ी फैन थी.

धोनी के रास्ते से गुजरने के दौरान उस लड़की ने धोनी के हाथ पर अपने हाथ से थपथपाया, जिसके बाद धोनी ने उनकी और देखा और मुस्कुराया. इसके साथ ही धोनी ने हाथ उठाकर अपने इन नन्हें फैंस का अभिवादन भी किया. इस वीडियो को धोनी के फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. धोनी के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहते हैं.

धोनी को उनके फैंस एक बार फिर से मैदान पर खेलते देखने के लिए बेताब हैं. धोनी आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. वो चेन्नई सुपर किंग्स को एक बार फिर से विजेता बनाना चाहेंगे. ये धोनी का बतौर खिलाड़ी अंतिम आईपीएल भी हो सकता है.

ये खबर भी पढ़ें :एमएसके प्रसाद ने आईपीएल को लेकर कही बड़ी बात, युवाओं के लिए इस लीग को बताया वरदान
Last Updated : Feb 8, 2024, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details