नई दिल्ली: मोहम्मद शमी को आखिरी समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बंगाल का तेज गेंदबाज चौथे टेस्ट में टीम में शामिल होगा, भले ही वह गाबा में तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन चौथे मैच में वो उपलब्ध रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, शमी मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. देश के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक शमी का बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलना लगभग तय है.
फिलहाल शमी बंगाल की जर्सी में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं रणजी में शानदार गेंदबाजी के बावजूद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बोर्ड के एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि, शमी ने खुद को तैयार कर लिया है उनका किट बैग पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेजा जा चुका है अगर एनसीए की मेडिकल टीम उन्हें फिट सर्टिफिकेट दे देती है तो वह टीम के पास पहुंच जाएंगे. क्रिकेटर के एक करीबी सूत्र ने कहा कि एनसीए का फिट सर्टिफिकेट बहुत जल्द आ जाएगा.
रणजी ट्रॉफी में उनकी धमाकेदार गेंदबाजी के बाद से ही अटकलें तेज हो गई हैं कि उन्हें अंतिम समय में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ शमी इसके बजाय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गए बंगाल के लिए खेल रहे हैं. बंगाल का प्री-क्वार्टर फाइनल मैच 9 दिसंबर को चंडीगढ़ से होगा. सैयद मुश्ताक अली का फाइनल 15 दिसंबर को होगा. अगर बंगाल फाइनल में पहुंचता है तो स्टार पेसर को वह मैच खेलने के बाद जाना पड़ सकता है.