नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल हसी ने भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंडियन क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर तारीफ की हैं. हसी ने विराट को इंडियन क्रिकेट का आइकॉन बताया है. उन्होंने इस दौरान कोहली के खेल की भी जमकर तारीफ की है. इसके साथ ही हसी ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट का बेहतरीन प्लेयर बताया है.
माइकल हसी ने की विराट कोहली की तारीफ
माइकल हसी ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा, 'विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के आइकॉन हैं. वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन हैं. इसके साथ ही वो टेस्ट क्रिकेट आगे आने वाले समय में काफी रोमांच के साथ आगे बढ़ते हुए देखना चाहेते हैं. मुझे लगता है कि उनके जैसे खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट का समर्थन करना पसंद करते हैं, इसलिए मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा मौका है कि वो टेस्ट क्रिकेट को जारी रखें. हमें टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है. या फिर ये कहें कि टेस्ट क्रिकेट को विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है'.