दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

MI vs LSG : लखनऊ ने जीत के साथ ली टूर्नामेंट से विदाई, आखिरी लीग मैच में मुंबई को 18 रनों से हराया - IPL 2024 - IPL 2024

मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव स्कोर
मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स लाइव मैच अपडेट्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 6:33 PM IST

Updated : May 18, 2024, 12:58 AM IST

00:48 May 18

MI vs LSG : निकोलस पूरन बने प्लेयर ऑफ द मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स की इस शानदार जीत के हीरो बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन रहे. जिन्होंने मुश्किल समय में 29 गेंद में 75 रनों की तूफानी पारी खेली. पूरन को उनकी इस ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया.

00:42 May 18

MI vs LSG : लखनऊ सुपर जायंट्स ने 18 रनों से जीता मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आखिरी लीग गेम में मुंबई इंडियंस को उसके घर में 18 रन से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट से विदाई ली. लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी और 18 रन से मैच हार गई. इस हार के साथ मुंबई इंडियंस ने सबसे निचले 10वें स्थान पर यह सीजन खत्म किया. 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन है.

23:03 May 17

MI vs LSG Live Updates : रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 28 गेंद का सामना करते हुए अपना शानदार अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो अब तक 7 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.

23:02 May 17

MI vs LSG Live Updates : 6 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (53/0)

मुंबई इंडियंस ने पहले पावरप्ले की समाप्ति तक बिना कोई विकेट गंवाए 53 रन बना लिए हैं. मुंबई को अब जीत के लिए 84 गेंद में 162 रन की जरूरत है.

22:49 May 17

MI vs LSG Live Updates : बारिश रुकने के बाद मैच दोबारा शुरू

बारिश रुकने के बाद खेल एक बार फिर से शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस मैदान पर उतर गए हैं.

22:06 May 17

MI vs LSG Live Updates : बारिश के कारण रुका मैच

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बारिश ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण खेल को रोक दिया गया है. लखनऊ द्वारा दिए गए 215 रन के टारगेट के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 3.5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाकर 33 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा (20) और डेवाल्ड ब्रेविस (9) रन बनाकर नाबाद हैं. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए अभी 97 गेंद में 182 रन चाहिए.

21:48 May 17

MI vs LSG Live Updates : मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी शुरू

मुंबई इंडियंस की ओर से रोहित शर्मा और डेवाल्ड ब्रेविस ओपनिंग करने मैदान पर उतरे. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पहला ओवर तेज गेंदबाज अरशद खान ने फेंका. 1 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर (8/0)

21:31 May 17

MI vs LSG Live Updates : लखनऊ ने मुंबई को दिया 215 रन का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 214 रन बना लिए हैं. लखनऊ की ओर से टॉप स्कोरर बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन रहे, जिन्होंने 29 गेंद में 75 रन की तूफानी पारी खेली. केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक बनाया. इन दोनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत लखनऊ ने 200+ स्कोर बनाया. वहीं, मुंबई इंडियंस की ओर से नुवान तुषारा और पीयूष चावला ने 3-3 विकेट झटके. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए अब 215 रन के टारगेट को हासिल करना होगा.

20:30 May 17

MI vs LSG Live Updates : 10 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (69/3)

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. केएल राहुल (27) और निकोलस पूरन बिना खाता खोले मैदान पर मौजूद हैं.

20:07 May 17

MI vs LSG Live Updates : मार्कस स्टोइनिस 28 रन बनाकर आउट

मुंबई इंडियंस के स्टार स्पिनर पीयूष चावला ने छठे ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कस स्टोइनिस को 28 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 6 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (49/2)

19:32 May 17

MI vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले ओवर में झटका

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिक्कल को गोल्डन डक पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. 1 ओवर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर (4/1)

19:14 May 17

MI vs LSG Live Updates : लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11

केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
इंपैक्ट प्लेयर्स : नवीन-उल-हक, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम

19:14 May 17

MI vs LSG Live Updates : मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11

ईशान किशन (विकेटकीपर), नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, रोमारियो शेफर्ड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा
इंपैक्ट प्लेयर्स : रोहित शर्मा, टिम डेविड, शम्स मुलानी, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय

19:00 May 17

MI vs LSG Live Updates : मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:14 May 17

MI vs LSG IPL 2024 LIVE MATCH UPDATES

मुंबई : मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में आईपीएल 2024 का 67वां मैच खेला जा रहा है. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की भी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना बेहद कम है. ऐसे में दोनों टीमें आज जीत के साथ टूर्नामेंट से विदा लेना चाहेंगी. दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 4 बार लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत मिली है. वहीं, सिर्फ 1 बार मुंबई इंडियंस ने जीत का परचम लहराया है. दोनों टीमों के बीच इस सीजन में भी खेले गए एकमात्र मैच में लखनऊ ने जीत हासिल की थी. हालांकि आज मैच मुंबई इंडियंस के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में है, जहां उस हराना आसान नहीं होगा. दोनों टीमों के बीच आज एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : May 18, 2024, 12:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details