नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद नीरज चोपड़ा की मनु भाकर और उनकी मां सुमेधा भाकर के साथ बातचीत करने के दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए. इन वायरल वीडियो ने नीरज चोपड़ा और मनु भाकर के बीच लिंक-अप अफवाहों को हवा दी और दोनों की शादी का चर्चाएं भी तेज हो गईं.
नीरज और मनु की मां का वीडियो हुआ था वायरल
मनु भाकर की मां सुमेधा भाकर और नीरज चोपड़ा की मुलाकात के इस वीडियो पर लोगों ने मजाक में कहा कि वह भाला फेंक स्टार से यह जानने के लिए बात कर रही हैं कि क्या वह उनकी बेटी के लिए उपयुक्त साथी है. मनु के पिता राम किशन भाकर द्वारा पेरिस ओलंपिक के दो सितारों की शादी की अफवाहों पर सफाई देने के बाद अब मनु की मां सुमेधा ने नीरज के साथ अपनी बातचीत के बारे में खुलकर बात की है.
मनु की मां ने खोला बड़ा राज
रविवार को पेरिस खेलों के समापन समारोह के बाद भारतीय दल के स्वदेश लौटने पर पीटीआई से बात करते हुए सुमेधा ने कहा कि उन्हें नीरज से मिलकर खुशी हुई, जो उनके लिए बेटे जैसा है और उम्मीद है कि उनकी बेटी सहित सभी पदक विजेता देश के लिए और अधिक सम्मान लाएंगे.