नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 दिसंबर यानी रविवार से गुजरात के वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने वाली है. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब टीम इंडिया वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी.
भारत-वेस्टइंडीज महिला टीम हेड टू हेड
भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीमों ने वनडे में 26 बार एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि वेस्टइंडीज ने 5 बार जीत दर्ज की है. भारत ने 2013 से दोनों के बीच खेले गए पिछले 9 वनडे मुकाबलों में से 8 जीते हैं, जिसमें वेस्टइंडीज की एकमात्र जीत नवंबर 2019 में आई थी, जब वह आखिरी बार वनडे वनडे मैच भारत के साथ खेले थे. देशों के बीच सबसे हालिया वनडे मैच 2022 आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के दौरान हुआ था, जिसमें भारत विजयी हुआ था.
Sound 🔛
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 21, 2024
Travel Day ✅#TeamIndia have reached Vadodara for the ODI series against West Indies. 👍#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RKxRvCjWsx
कब और कहां किस समय खेले जाएंगे सभी मैच
इस सीरीज का पहला मैच 22 दिसंबर को, दूसरा मैच 24 दिसंबर को और अंतिम व तीसरा मैच 27 दिसंबर को होगा. ये सभी मैच गुजरात के वडोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले हैं. इन तीनों मैचों की वनडे सीरीज के पहले और दूसरे मैच की टाइमिंग भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 रहेगी, जबकि तीसरा और अंतिम मैच सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा.
भारत और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग-11
भारत - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, रेणुका सिंह ठाकुर.
ICYMI!
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 19, 2024
Raghvi Bist takes a sharp catch to dismiss the well set Chinelle Henry 👏👏
West Indies 7⃣ down
Live ▶️ https://t.co/Fuqs85UJ9W#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFirstbank pic.twitter.com/eXpItYFKkE
वेस्टइंडीज - हेले मैथ्यूज (कप्तान), शेमाइन कैंपबेल, आलिया एलेने, डींड्रा डोटिन, अफी फ्लेचर, शबिका गजनबी, चिनेले हेनरी, कियाना जोसेफ, मैंडी मंगरु, करिश्मा रामहरैक, राशादा विलियम्स.