नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी द्वारा सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. वहीं, दो प्रत्याशी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी मर्जी से विधानसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई है. दो दिन पहले ही महरौली सीट से मौजूदा विधायक नरेश यादव के द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर असमर्थता जताने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर महेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया दिया था.
अब, उसके बाद शनिवार को दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के मौजूदा विधायक शोएब इकबाल ने अपने बेटे के साथ पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास पर मुलाकात की. इस दौरान बैठक में दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. साथ ही शोएब इकबाल ने केजरीवाल से कहा कि इस बार वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. इसके बाद केजरीवाल ने कहा कि अगर आप चुनाव नहीं लड़ते हैं तो आले मोहम्मद इक़बाल हमारे प्रत्याशी होंगे. शोएब इकबाल ने खुद बयान देकर इस बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि केजरीवाल आज के समय में सुलझे हुए नेता हैं. दिल्ली और देश के लिए उनकी जरूरत है. साथ ही उन्होंने बताया कि वो केजरीवाल से इस बार चुनाव न लड़ने के लिए कई कारण भी बताए हैं.
VIDEO | Delhi assembly elections: Here's what AAP MLA Shoaib Iqbal said after meeting party national convenor Arvind Kejriwal.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 21, 2024
" i discussed about the political situation in delhi. i have been declared as party candidate from matia mahal assembly constituency, but i have told him… pic.twitter.com/YCuVptJpnh
"मैंने दिल्ली के राजनीतिक हालात पर चर्चा की. मुझे मटिया महल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है, लेकिन मैंने उनसे कहा है कि मैं इस बार चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब आली मोहम्मद इकबाल पार्टी के उम्मीदवार होंगे"-AAP विधायक शोएब इकबाल
बता दें कि 13 दिसंबर को आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी सूची जारी करते हुए बाकी बची हुई दिल्ली की 38 सीटों पर सभी मौजूदा विधायकों को फिर से प्रत्याशी घोषित कर दिया था. इससे पहले 11, 20 और 1 प्रत्याशी की सूची केजरीवाल ने घोषणा की थी. इस तरह आम आदमी पार्टी ने कुल 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए थे. बाद में महरौली विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर अपनी असमर्थता जताने के बाद इस सीट पर प्रत्याशी बदल दिया गया है. अब इसी तरह मटिया महल विधानसभा सीट पर भी प्रत्याशी बदला जाना तय हो गया है. बस आम आदमी पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
ये भी पढ़ें: