नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी अपना खून-पसीना बहाकर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं. इस जज्बे के साथ कई क्रिकेटर प्रदर्शन करते हुए बहुत सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं. लेकिन इन खिलाड़ियों की जिंदगी उतनी भी आसान नहीं है, जितना एक आम क्रिकेट फैंस को मैदान के बाहर से दिखाई देती है.
देश-विदेश में कई ऐसे क्रिकेट हैं, जो बहुत ही भीषण बीमारी से ग्रसित हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मैदान पर फिर से वापसी कर दिखाई. आज हम आपको कैंसर से पीड़ित कुछ ऐसे क्रिकेटर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने कैंसर को मात देकर क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया.
1 - युवराज सिंह : इस कड़ी में सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह का है. युवराज ने भारत को 2011 वनडे वर्ल्ड का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वर्ल्ड कप में खेलते समय युवराज कैंसर से जंग लड़ रहे थे.
युवराज को 2012 में पता चला कि उन्हें लंग कैंसर डायग्नोस हुआ है. उन्हें नॉन मैनिग्नल ट्यूमर था. क्रिकेटर ने इसके बाद कीमोथेरेपी कराई और कई तरह के उपचारों के बाद उन्होंने फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और टीम इंडिया के लिए खेला.
2 - डेव कैलाघन : दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डेव कैलाघन भी कैंसर से पीड़ित थे. इस ऑलराउंडर को भी टेस्टिकुलर कैंसर हुआ था. इस घातक बीमारी के चलते अफ्रीकाई क्रिकेटर ने 1992 का विश्व कप भी मिस कर दिया था. इसके बाद इलाज के बाद कैलाघन ने मैदान पर वापसी की और अपने खेल से धमाल मचाया.
3 - एश्ले नॉफके : ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर एश्ले नॉफके भी कैंसर जूझ चुके हैं. क्रिकेटर को हिप इंजरी हुई थी, इसके बाद उन्हें पता चला कि उन्हें स्किन कैंसर है. इलाज के बाद नॉफके ठीक हो गए और उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर तो वापसी की लेकिन वो ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना पाए और जल्दी उन्होंने संन्यास ले लिया.
4 - मैथ्यू वेड : ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी कैंसर से जंग लड़ चुके हैं. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को 16 साल की उम्र में चोट लगी थी, जिसके बाद इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें टेस्टिकुलर कैंसर बताया था. इसके बाद उन्होंने अपना इलाज कराया और कैंसर को मात दी और फिर साल 2011 में क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.