नई दिल्ली: भारत की स्टार महिला शूटर और डबल ओलंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के दौरान सम्मानिता किया गया है. दरअसल भारत के मनु भाकर और पीआर श्रीजेश को पेरिस ओलंपिक समापन समारोह के लिए आधिकारिक ध्वजवाहक घोषित किया गया था. उनको आईओए द्वारा सम्मानित किया गया हैं. इस दौरान उन्हें सैश बैंड पहनाकर उनका सम्मान किया गया. इस दौरान दोनों ने अपने मन की बात सामने रखी.
श्रीजेश ने बोली बड़ी बात
श्रीजेश ने बात करते हुए कहा, 'यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. यह मेरा आखिरी टूर्नामेंट है और मुझे समापन समारोह में हमारा ध्वज लेकर चलने का मौका मिला है. मनु ने दो ओलंपिक मेडल जीते ये उनके लिए बहुत बड़ी बात हैं. श्रीजेश ने मनु से पूछते हुए कहा, आप कैसा महसूस कर रहीं हैं'.