नई दिल्ली: महिलाओं के लिए सुरक्षित माने जाने वाले सऊदी अरब में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. इस शर्मनाक घटना के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद की चिंता भी बढ़ गई है. इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या सऊदी अरब में महिलाएं सुरक्षित हैं.
दरअसल सऊदी के स्थानीय लोगों ने 2 फुटबॉलर्स के पत्नियों के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. यह मामला तब सामने आया है, जब सऊदी अरब में फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. यहां पर फीफा वर्ल्ड कप 2034 का आयोजन किया जाने वाला है. फुटबॉल के वर्ल्ड कप से पहले दो फुटबॉलर्स की पत्नियों के साथ इस तरह का मामला सामने आना क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के लिए भी चिंताजनक है.
सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में इस घटना को अंजाम दिया गया है. शहर के किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में यह पूरी घटना हुई है, जहां पर स्पेनिश सुपर कप का मैच खेला जा रहा था. रियल मैड्रिड और मलोर्का के बीच खेले गए इस फुटबॉल मैच को देखने के लिए फुटबॉलर्स की पत्नियां भी पहुंची थी, जहां पर उनके साथ छेड़छाड़ की गई है.