नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइन्स के बीच बीते रविवार को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में आईपीएल 2024 का 21वां मैच खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और गुजरात को 33 रन से हरा दिया. लखनऊ के लिए यह जीत इसलिए खास थी क्योंकि आईपीएल इतिहास में पहली बार उसने गुजरात को पटखनी दी. इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा रवि बिश्नोई ने बटोरी, जिन्होंने हवा में गोता लगाकर आईपीएल इतिहास का एक सबसे शानदार कैच पकड़ा.
रवि बिश्नोई का एक हाथ से फ्लाइंग कैच
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने गुजरात के खिलाफ मैच में केन विलियमसन का बाज की तरह उड़ते हुए एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा. जिसे आईपीएल इतिहास के सबसे शानदार कैच में से एक माना जा रहा है. गुजरात की पारी का 8वां ओवर कराने आए बिश्नोई ने दूसरी गेंद फुलर लेंथ फेंकी, जिसपर विलियमसन ने सामने की ओर शॉट मारा, लेकिन गेंद उछल गई. बिश्नोई ने अपनी दाएं और हवा में गोता लगाया और एक हाथ से हैरतअंगैज कैच पकड़कर विलियमसन के साथ-साथ सभी को चौंका दिया. विलियमसन 5 गेंद में मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.