दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : रवि बिश्नोई ने हवा में उड़कर एक हाथ से पकड़ा हैरतअंगैज कैच, देखकर आप भी रह जाएंगे सन्न - RAVI BISHNOI STUNNING CATCH - RAVI BISHNOI STUNNING CATCH

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने बाज की तरह हवा में उड़ते हुए केन विलियमसन का एक हैरतअंगैज कैच पकड़ा, जिसे देखकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे. देखें यह वायरल वीडियो.

Ravi Bishnoi stunning catch
रवि बिश्नोई हैरतअंगैज कैच

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 10:54 AM IST

Updated : Apr 8, 2024, 12:32 PM IST

नई दिल्ली : लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइन्स के बीच बीते रविवार को इकाना स्टेडियम, लखनऊ में आईपीएल 2024 का 21वां मैच खेला गया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और गुजरात को 33 रन से हरा दिया. लखनऊ के लिए यह जीत इसलिए खास थी क्योंकि आईपीएल इतिहास में पहली बार उसने गुजरात को पटखनी दी. इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा रवि बिश्नोई ने बटोरी, जिन्होंने हवा में गोता लगाकर आईपीएल इतिहास का एक सबसे शानदार कैच पकड़ा.

रवि बिश्नोई का एक हाथ से फ्लाइंग कैच
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई ने गुजरात के खिलाफ मैच में केन विलियमसन का बाज की तरह उड़ते हुए एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा. जिसे आईपीएल इतिहास के सबसे शानदार कैच में से एक माना जा रहा है. गुजरात की पारी का 8वां ओवर कराने आए बिश्नोई ने दूसरी गेंद फुलर लेंथ फेंकी, जिसपर विलियमसन ने सामने की ओर शॉट मारा, लेकिन गेंद उछल गई. बिश्नोई ने अपनी दाएं और हवा में गोता लगाया और एक हाथ से हैरतअंगैज कैच पकड़कर विलियमसन के साथ-साथ सभी को चौंका दिया. विलियमसन 5 गेंद में मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

लखनऊ सुपर जायंट्स की ऐतिहासिक जीत
रविवार को अपने होम ग्राउन्ड इकाना स्टेडियम में आईपीएल इतिहास में पहली बार गुजरात टाइटन्स को रौंदा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी 4 मैचों में गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल की थी. लखनऊ द्वारा दिए गए 164 रन के टारगेट के जवाब में गुजरात की पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 130 के स्कोर पर सिमट गई और 33 रन से मैच हार गई. लखनऊ की ओर से तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. वहीं, गुजरात की ओर से साई सुदर्शन (31) टॉप स्कोरर रहे. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्ठान पर पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें :-

Last Updated : Apr 8, 2024, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details