लंदन :ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलने के बाद लिवरपूल ने प्रीमियर लीग के अंक तालिका के शीर्ष पर लौटने का मौका गंवा दिया. लीवरपूल और मैनचेस्टर यूनाईटेड के बीच खेला गया यह मुकाबला 2-2 से ड्रॉ रहा.
न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ये मैच ड्रॉ होने के कारण लिवरपूल अंकों के मामले में आर्सेनल की बराबरी पर है, लेकिन टॉप पर अब भी आर्सेनल है. आर्सेनल, जिसने शनिवार को ब्राइटन पर 3-0 से जीत दर्ज की थी, वो गोल अंतर के मामले में लिवरपूल से आगे है.
मैनचेस्टर यूनाइटेड और लिवरपूल के बीच खेले गए मुकाबले की बात करें तो ब्रूनो फर्नांडीस ने 50वें मिनट और कोबी मैनू ने 67वें मिनट में मैनचेस्ट के लिए गोल दागा. जबकि, लिवरपूल के लिए लुइस डियाज़ ने 23वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा था.