दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लीजेंड गोलकीपर मिगुएल एंजेल गोंजालेज का 76 वर्ष की उम्र में निधन - Miguel Angel dies

रियल एड्रिड के पूर्व गोलकीपर का मिगुएल एंजेल का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह मैच में अपनी सजगता के लिए जाने जाते थे. तमाम दिग्गजों ने उनके निधन पर शौक प्रकट कर परिवार को सांत्वना दी. पढें पूरी खबर.....

मिगुएल एंजेल
मिगुएल एंजेल

By IANS

Published : Feb 7, 2024, 12:45 PM IST

मैड्रिड : रियल मैड्रिड के पूर्व गोलकीपर मिगुएल एंजेल गोंजालेज का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. कल्ब ने मंगलवार को यह जानकारी दी और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. 1947 में उत्तर-पश्चिमी स्पेन के ऑरेन्से शहर में जन्मे मिगुएल एंजेल ने क्लब में अपनी छाप छोड़ी है. 1968 और 1986 के बीच गोंजालेज ने 346 मैच खेले. जिसमें आठ ला लीगा खिताब, दो यूईएफए कप और पांच कोपा डेल रे खिताब जीते.

रियल मैड्रिड ने एक बयान में कहा, 'रियल मैड्रिड उनकी पत्नी मारिया डेल पिलर, उनके बेटे मिगुएल एंजेल, उनके पोते डेनिएला और माउरो, उनके रिश्तेदारों, उनके टीम के साथियों और उनके सभी प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करना चाहता है. मिगुएल एंजेल अपनी गति और सजगता के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 18 मौकों पर स्पेन की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. साथ ही 1978 और 1982 दोनों फीफा विश्व कप के लिए टीम में शामिल थे.

शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मिगुएल एंजेल को दिसंबर 2022 में मोटर न्यूरॉन बीमारी का पता चला था और उनकी बीमारी के दौरान उन्हें अपने पूर्व क्लब का समर्थन मिला था.

बता दें कि हाल ही में हुए कोपा डेल रे टूर्नामेंट के राउंड 16 में रियल एड्रिड टूर्नामेंट से बाहर हो गया था. सिविटास मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में खेले गए उस मैच में एटलेटिको ने डिफेंडिंग चैंपियन रियल मैड्रिड को 4-2 से हराया था. रियल मैड्रिड की यह 21 मैचों के बाद पहली हार थी.

यह भी पढ़ें : एसएएफएफ अंडर19 : दूसरे हाफ के ब्लिट्ज में भारत की महिला टीम फाइनल में पहुंची

ABOUT THE AUTHOR

...view details